बॉलिवुड सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को अपनी फिटनेस रूटीन की कुछ झलकियां दिखा चुके हैं और अब सलमान 'SK-27' जिम फ्रैंचाइजी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और उनकी साल 2020 तक देशभर में 300 जिम खोलने की योजना है। सलमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'बीइंग ह्यूमन चेन और बीइंग स्ट्रॉन्ग फिटनेस इक्विपमेंट के बाद सलमान जिम और फिटनेस सेंटर की अपनी फ्रैंचाइज़ी शुरू करेंगे। एसके-27 का लक्ष्य फिटनेस इंडिया मूवमेंट का संदेश फैलाने के साथ ही हर एक को फिट और स्वस्थ बनाना है और इसके अलावा फिटनेस ट्रेनर और बिजनसमैन के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है। अप्रैल में सलमान ने अपना फिटनेस इक्विपमेंट ब्रैंड बीइंग स्ट्रॉन्ग लॉन्च किया था। कहा जाता है कि इसे देश भर के 175 से ज्यादा जिम में शामिल किया गया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/30aA4oR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment