Monday, June 24, 2019

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने लिया अलग होने का फैसला!

बॉलिवुड स्टार्स और लंबे वक्त से अपने अफेयर के चर्चों को लेकर सुर्खिोयं में रहते हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात कभी एक्सेप्ट नहीं की लेकिन दोनों को अक्सर लंच और डिनर पर साथ देखा जाता है। हाल ही में पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट की मानें तो दिशा और टाइगर अलग होने का फैसला ले चुके हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के करीबी एक सोर्स ने इस बात का खुलासा किया है। इस सोर्स का कहना है कि बीते कुछ हफ्ते टाइगर और दिशा के रिश्ते पर काफी भारी रहे हैं। एक-दूसरे से अलग होने का फैसला दोनों ने मिलकर लिया है। कुछ दिन पहले इंटरनेट पर खबरें थीं कि दिशा औऱ आदित्य ठाकरे की नजदीकी बढ़ रही है। उन दोनों को साथ भी देखा गा था। लेकिन बाद में पता चला कि टाइगर और दिशा के अलग होने की वजह यह नहीं है। वहीं दूसरे सोर्स से पता चला है कि दोनों के बीच मतभेद काफी पहले से हैं और वे इन्हें सुलझाते रहे हैं। अब दोनों ने फैसला लिया है कि लवर्स से अच्छा अब दोस्त की तरह रहा जाए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2J1CgrO
via IFTTT

No comments:

Post a Comment