इस समय अपनी आने वाली फिल्मों 'चेहरे' और 'गुलाबो सिताबो' की शूटिंग में बिजी हैं। वह हाल में 'चेहरे' की शूटिंग के दौरान 14 मिनट लंबा डायलॉग बोलने के कारण चर्चा में हैं और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हो रही हैं। इसके अलावा हाल में 'गुलाबो सिताबो' में उनका डिफरेंट लुक भी सामने आया था। पर ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ ने अब अपने परिवार की तीन पीढ़ियों की तस्वीर एक साथ शेयर की है। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन के नाना, वह खुद और बेटे की पगड़ियों में तस्वीर है। तस्वीर को शेयर करने के साथ अमिताभ ने लिखा, 'अपने ग्रैंडफादर.. नाना दारजी सरदार खजान सिंह सूरी और मेरे बेटे के साथ।' वैसे बता दें कि कुछ दिनों पहले अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक भी हो गया था। हैकर्स ने अकाउंट से अमिताभ की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी। यही नहीं, उसने अमिताभ के बायो को भी बदल दिया। उसमें लव पाकिस्तान लिखा नजर आ रहा था। हालांकि बाद में बिग बी का अकाउंट रिकवर कर लिया गया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times http://bit.ly/2IFsw7Q
via IFTTT
No comments:
Post a Comment