Monday, October 4, 2021

आर्यन के ड्रग केस में शाहरुख खान के सपोर्ट में आए फैन्स, ट्विटर पर #WeStandWithSRK हुआ ट्रेंड

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को के बेटे को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से आर्यन के साथ ही शाहरुख खान भी खबरों और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आर्यन के गिरफ्तार होने के बाद काफी लोग सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं। अब शाहरुख के समर्थक भी उनके सपोर्ट में सोशल मीडिया पर आ गए हैं। दरअसल जब आर्यन का नाम लेकर शाहरुख को ट्रोल किया जाने लगा तो उनके समर्थक के हैशटैग के साथ ट्विटर पर उनके सपोर्ट में कूद पड़े। काफी सारे फैन्स ने शाहरुख के सपोर्ट में ट्वीट किया है। एक शाहरुख के फैन ने लिखा है, 'मुझे कुछ भी करने का अधिकार नहीं है लेकिन एक फैन होने के नाते मैं यह प्रार्थना कर सकता हूं कि शाहरुख सर आप जहां भी हैं, आप ठीक हैं और अल्लाह करे आपके साथ ठीक हो।' देखें, कुछ शाहरुख के फैन्स के ट्वीट्स: बता दें कि आर्यन खान के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। आर्यन की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानेशिंदे कर रहे हैं। आर्यन के साथ मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया गया था। बाद में नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3l3F7EW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment