Monday, October 4, 2021

Aryan Khan Drug Case: NCB ने दिया भरोसा, शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' की नहीं होगी जांच

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो () ने () के बेटे आर्यन () को ड्रग्स लेने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आर्यन को एक दिन की रिमांड पर के हवाले कर दिया गया। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थीं कि एनसीबी शाहरुख खान के बंगले () की जांच कर सकती है। हालांकि अब एजेंसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है। हमारे सहयोगी ETimes से एनसीबी के अधिकारियों ने इस बात को कन्फर्म किया है कि एजेंसी आर्यन के मामले में शाहरुख खान के बंगले मन्नत की जांच नहीं करेगी। अभी आर्यन की जमानत की अर्जी की सुनवाई चल रही है। आर्यन की पैरवी मशहूर वकील सतीश मानेशिंदे कर रहे हैं। कोर्ट में मानेशिंदे ने दलील दी कि आर्यन को क्रूज पर इन्वाइट किया गया था और उनके मुवक्किल के पास से कोई भी आपराधिक सामग्री बरामद नहीं हुई है। मानेशिंदे ने अपनी दलील में आगे कहा कि अभी तक आर्यन के ड्रग्स लेने के भी कोई सबूत सामने नहीं आए हैं जबकि एजेंसी ने उनके खिलाफ ड्रग्स लेने का मामला दर्ज किया है। जिस धारा के अंतर्गत आर्यन की गिरफ्तारी हुई है उसमें जमानत दी जा सकती है। बता दें कि के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया गया है। आर्यन के साथ मुनमुन धामेचा और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार किया गया था। बाद में नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3Ff0g79
via IFTTT

No comments:

Post a Comment