Monday, October 4, 2021

करीना ने सोहा से कहा- हैपी बर्थडे मेरी ननद, पूरी दुनिया को सुना दिया मालदीव में चिकन धोने वाला किस्सा

सोहा अली खान (Soha Ali Khan ) आज अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के फैन्स उन्हें बर्थडे पर विश करते नजर आ रहे हैं। सोहा की भाभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और इस मौके पर मालदीव में उनके साथ गुजारे पल का एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया है। शादी के बाद करीना-सैफ (Kareena-Saif) और सोहा-कुणाल खेमू (Soha-Kunal Khemu) साथ में मालदीव वकेशन पर गए थे। इसी ट्रिप का एक वाकिया करीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और अपनी प्यारी ननद को बर्थडे विश किया है। करीना (Kareena Kapoor) ने इस पोस्ट में सोहा और कुणाल खेमू की शादी वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना और उनके साथ सैफ भी नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'जब मैं उसके साथ पहली बार अपने हॉलिडे पर मालदीव गई थी, जहां मैंने उन्हें अपना चिकन ग्लास के पानी से धोते देखा था ताकि उसका मसाला निकल जाए और फिर उसे आराम से खाया। मैं जानती हूं कि वह काफी कूल थीं और...तब से तुम्हें जानना काफी अच्छा लगा है सोहा अली खान।' करीना ने आगे लिखा है, 'हैपी बर्थडे मेरी ननद, ढेर सारा प्यार हमेशा।' इस पोस्ट में उन्होंने बर्थडे गर्ल के अलावा खुद की भी तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, 'मुझे लगता है इस तस्वीर में हम सभी काफी अच्छे दिख रहे हैं और इसीलिए यह तस्वीर ग्राम पर है।' करीना के इस पोस्ट पर उनकी बहन करिश्मा कपूर ने भी कॉमेंट किया है और सोहा अली खान को जन्मदिन की बधाई दी है। इस पोस्ट पर अमृता अरोड़ा ने भी सोहा को बर्थडे विश किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3B7Y4Mp
via IFTTT

No comments:

Post a Comment