बॉलिवुड की सबसे खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan ) पैरिस में आयोजित फैशन वीक (Paris Fashion Week 2021) में शामिल हुईं। 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक चलने वाले इस फैशन वीक (Paris Fashion Week 2021) में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan ) ने अपनी खूबसूरती से इस इवेंट में चार चांद लगा दिया। इस मौके की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें ऐश (Aishwarya Rai Bachchan ) कैट वॉट करती नजर आ रही हैं। ट्रडिशन और मॉडर्न के खूबसूरत अंदाज को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए पूर्व मिस वर्ल्ड ((Aishwarya Rai Bachchan )) रैम्प पर पहुंचीं और उनके सामने आते ही वहां मौजूद हर निगाहें उनपर थम गईं। ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan ) लंबे समय बाद किसी फैशन शो में पहुंचीं और इस मौके की हर तस्वीर और वीडियो इस वक्त चर्चा में है। फ्रांस में आयोजित इस फैशन शो में ऐश्वर्या का कॉन्फिडेंस लाजवाब नजर आ रहा है। इस फैशन शो में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Bachchan ) हॉलिवुड स्टार्स और होस्ट हेलेन मिरेन और अम्बर हर्ड के साथ रैम्प पर दिखीं। इसके अलावा यहां बाप-बेटी की जोड़ी Nikolaj Coster-Waldau और Fillippa Coster-Waldau भी मौजूद थे। इनके अलावा यहां मौजूद अन्य सिलेब्रिटीज़ में लाएना ब्लूम, Aja Naomi King, कैट ग्राहम, सो जो पार्क, इसाबेली फॉन्टाना जैसे कई और शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेलेन, अम्बर, अजा, ऐश्वर्या, कैमिला और कैथेरीन रैम्प पर एक ब्यूटी लाइन की ब्रैंड एम्बैसेडर के तौर पर मौजूद थीं। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) से कमबैक करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल यानी साल 2022 में पर्दे पर रिलीज़ होगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3A8TfRF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment