Sunday, October 3, 2021

सामंथा से तलाक के बाद 'दर-बदर' हुए नागा चैतन्य, एक महीने से होटल में जमाया आशियाना?

तेलुगू सुपरस्टार () और उनके पति () के बीच तलाक की खबर से इनके फैन्स अभी तक शॉक में हैं। लगभग 11 साल के रिलेशनशिप और 4 साल से ज्यादा समय की शादी से दोनों अलग हो चुके हैं। अभी तक दोनों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर उन्होंने अलग होने का फैसला क्यों किया है। अब खबर है कि अलग होने के बाद नागा चैतन्य होटल में शिफ्ट हो गए हैं। 'पिंकविला' की एक रिपोर्ट की मानें तो सामंथा अभी भी अपने हैदराबाद के घर में रह रही हैं जबकि नागा चैतन्य शहर के एक पॉश होटल में शिफ्ट हो गए हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नागा चैतन्य लगभग 1 महीने से ज्यादा समय से इस होटल में रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि सामंथा केवल नागा चैतन्य की फिल्म 'लव स्टोरी' के रिलीज का इंतजार कर रही थीं। रिलीज के तुरंत बाद ही दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी। दोनों के अलग होने की घोषणा के बाद यह भी खबर आई थी कि सामंथा ने नागा चैतन्य से 200 करोड़ रुपयों की एलीमनी लेने से भी इनकार कर दिया है। हालांकि दोनों के फैन्स अभी भी इंतजार कर रहे हैं कि शायद इन दोनों स्टार्स की टूटती शादी किसी तरह से बच जाए। बता दें कि शनिवार की शाम को सोशल मीडिया के जरिए सामंथा और नागा चैतन्य ने अपने तलाक () की घोषणा कर दी। सामंथा और नागा चैतन्य के पोस्ट्स देखकर उनके फैन्स हैरान रह गए। बता दें कि सामंथा और नागा चैतन्य के बीच 2014 की फिल्म 'ऑटोनागर सूर्या' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली थी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3opN6OK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment