ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म 'टाइगर 3' () की शूटिंग का इंटरनैशनल शेड्यूल खत्म करके मुंबई वापस लौट आई हैं। सोमवार सुबह उन्हें एयरपोर्ट (Katrina Kaif at Mumbai airport) पर स्पॉट किया गया। बता दें कि 'टाइगर 3' की शूटिंग टर्की, ऑस्ट्रिया और रूस में हुई थी। कटरीना एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आईं। हालांकि कोरोना पेंडेमिक को देखते हुए उन्होंने पपाराजी से दूरी बनाकर रखी। वह कैमरों की तरफ स्माइल करते हुए और हाथ हिलाते हुए अपनी कार की तरफ बढ़ गईं। 'टाइगर 3' में कटरीना कैफ, सलमान खान () के साथ खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी। बताया जा रहा है कि इंटरनैशनल शेड्यूल के दौरान इन स्टंट की शूटिंग की गई। इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा! शूट से वापस लौटे एक हफ्ते पहले ही ऐक्टर इमरान हाशमी () भी फिल्म की शूटिंग करके वापस मुंबई लौटे थे। हालांकि अभी मेकर्स या इमरान ने अपनी तरफ से कुछ भी ऑफिशल नहीं किया है, लेकिन ऐक्टर के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट से हिंट मिला कि वह भी 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं। मुंबई में होगी बाकी शूटिंग, बनेंगे 3 अलग सेट वहीं कहा जा रहा है कि अब 'टाइगर 3' की बची हुई शूटिंग मुंबई में ही पूरी की जाएगी। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक रिपोर्ट के अनुसार, शूट के लिए मुंबई में तीन अलग-अलग सेट बनाए जाएंगे। इनमें से एक सेट मिडल-ईस्टर्न स्टाइल के आर्किटेक्चर के अनुसार बनाया जाएगा। मुंबई में 'टाइगर 3' की शूटिंग का शेड्यूल 3 महीने का रखा गया है। यानी 3 महीनों में 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो जाएगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2YmC7Lk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment