
ऐक्ट्रेस सोनम कपूर ( की बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने करवा चौथ मनाने से इनकार कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने करवा चौथ () से संबंधित किसी भी तरह का कलैबरेशन करने से भी मना कर दिया है। रिया ने कहा है कि वह करवा चौथ सेलिब्रेट करने में विश्वास नहीं रखती हैं। रिया कपूर परंपराओं में विश्वास नहीं रखतीं और यह बात उन्होंने अपनी शादी में भी साबित की। उन्होंने न सिर्फ बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में शादी की, बल्कि उस दिन ऑफ वाइट कलर की चंदेरी साड़ी पहनी थी, जिसमें पर्ल का बना पर्दा था। रिया के इस अन्कन्वेंशल ब्राइडल लुक ने खूब चर्चा बटोरी थी। और अब रिया कपूर का करवा चौथ को लेकर किया गया पोस्ट चर्चा में हैं। रिया कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम (Rhea Kapoor Instagram) स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'हाय, हैपी संडे। बड़े सम्मान के साथ कह रही हूं कि प्लीज मुझे करवा चौथ के गिफ्ट्स या फिर कलैबरेशन के लिए संपर्क न करें। यह ऐसी चीज नहीं है, जिसमें मैं या करण विश्वास करते हैं। हालांकि हम बाकी कपल्स और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हैं जो इसमें हिस्सा लेते हैं। लेकिन यह मेरे या हम दोनों के लिए नहीं है। इसलिए मैं जिस चीज पर यकीन नहीं करती या उससे सहमत नहीं हूं, उसे प्रमोट करना, बढ़ावा देना, यह मेरी जिंदगी में मेरे लिए आखिरी चीज होगी।' रिया ने आगे लिखा है, 'इस वक्त मुझे लगता है कि अगर हम अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैं यह इसलिए लिख रही हूं क्योंकि कुछ लोग मुझे बार-बार हर तरह से यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मैं 'मूर्ख' हूं, मुझे यह व्रत रखना चाहिए, यह मेरा पहला व्रत है। नहीं, थैंक्यू। क्या अब आगे बढ़ें? अगर आप यह पढ़ रहे हैं तो प्लीज इस sh*t के लिए थैंक्यू। उम्मीद करती हूं आप अपना संडे इंजॉय करेंगे।' रिया कपूर ने 14 अगस्त 2021 को बिजनसमैन करण बूलानी (Karan Boolani) के साथ शादी की थी। शादी उनके पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के मुंबई स्थित घर पर हुई थी। शादी में सिर्फ परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DUUqGF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment