
दिशा पाटनी (Disha Patani) अब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लिए मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं और ऐसे में ऐक्टर का इंट्रेस्टिंग मेकओवर हो गया है। टाइगर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अलग-अलग तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि उनका 'नो मेक अप' लुक दिशा ने किया है। टाइगर ने अपने चेहरे के क्लोजअप शॉट्स वाले पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'अच्छा लगा लेकिन बाद में डिलीट हो सकता है... दिशा पाटनी के द्वारा 'नो मेक अप मेक अप लुक।' अब इस पर लोगों के अलग-अलग कॉमेंट्स आ रहे हैं। कोई ऐक्टर की आंखों की तारीफ कर रहा है तो कोई कह रहा है कि प्लीज, डिलीट मत करना। टाइगर और दिशा हर जगह साथ आते हैं नजर बता दें, टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं लेकिन अपनी रोमांटिक आउटिंग्स के लोगों को हिंट देते रहते हैं। सीक्रेट वकेशन्स से डिनर डेट्स और बर्थडे सेलिब्रेशन्स तक, कपल हर जगह साथ में नजर आता है। इन फिल्मों में दिखेंगे टाइगर और दिशा प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो टाइगर और दिशा अगला साल ऐक्शन से भरा होगा। टाइगर जहां तारा सुतारिया के साथ 'हीरोपंती 2' और कृति सैनन के साथ 'गणपत' में नजर आएंगे तो वहीं दिशा अब 'एक विलन रिटर्न्स' और 'KTina' में दिखेंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3BRc1i7
via IFTTT
No comments:
Post a Comment