Saturday, October 16, 2021

जेल में 3200 क़ैदियों संग रह रहे हैं आर्यन खान, गौरी-शाहरुख़ के बेटे पर लगी हैं ये पाबंदियां

मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी के बेटे आर्यन (Aryan Khan) इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं। बेटे के लिए सुपरस्टार इन दिनों काफी परेशान हैं और खबर है कि जेल के अंदर से उन्होंने अपने बेटे आर्यन (Aryan Khan) से वीडियो कॉल पर बात भी की है। आर्यन (Aryan Khan) को यहां ऐसी कोई अलग सुविधा नहीं दी गई है, जो उन्हें वहां बंद अन्य कैदियों से अलग करता हो। कोविड-19 के नियमों के तहत जेल में 5 दिन क्वॉरंटीन रहने के बाद आर्यन को अन्य 5 कैदियों के साथ कॉमन बैरक में शिफ्ट कर दिया गया है। जेल के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यन ने वीडियो कॉल पर अपने पैरंट्स से बात की है। हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, COVID-19 के दौरान जेल में बंद कैदी वीक में दो बार अपने घरवालों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर सकते हैं। अधिकारी ने बताया, 'आर्यन ने वीडियो कॉल पर अपने पैरंट्स से करीब 10 मिनट तक बातचीत की। जब तक उनकी बातचीत चलती रही उस दौरान वहां जेल के अधिकारी भी मौजूद थे।' आर्थर रोड जेल में इस समय करीब 3200 कैदी बंद हैं। पेंडेमिक के दौरान गाइडलाइन्स के मुताबिक घरवालों को वहां जाकर मिलने की इजाजत नहीं है। वे उनसे फोन पर ही बात कर सकते हैं। इन कैदियों को अपने घरवालों से केवल 10 मिनट तक बात करने की अनुमति है। इसलिए, वीडियो कॉल पर बातचीत आर्यन के लिए कोई ऐसी सुविधा नहीं है जो उनके पिता के स्टारडम की वजह से उन्हें दी गई हो। बताया जाता है कि जेल में केवल 11 फोन हैं। यहां कैद आरोपियों में से जिनके घर पर वीडियो कॉल फेसिलिटी है उन्हें केवल 10 मिनट तक बात करने की अनुमति है। आर्यन को 11 अक्टूबर को जेल की कैंटीन से खाना खरीदने के लिए पापा ने 4500 रुपये का मनीऑर्डर भेजा था। जेल के नियमों के मुताबिक, वहां बंद कैदियों को केवल मनीऑर्डर से पैसे भेजे जा सकते हैं और यह मैक्सिमम अमाउंट है। कोई भी घरवाले मनीऑर्डर से इससे अधिक पैसे नहीं भेज सकता।आर्यन सामान्य कैदियों की तरह ही वहां रह रहे हैं, उन्हें सबके साथ 6 बजे सुबह उठना है और 7 बजे सुबह नाश्ता दिया जाता है। इस तरह देखा जाए तो आर्यन पर कई तरह की पाबंदियां हैं, जो उन्हें वहां के अन्य कैदियों से अलग नहीं करतीं। जैसे- हफ़्ते में सिर्फ़ दो दिन घर वालों बातचीत।अन्य कैदियों के साथ ही सुबह छह बजे जागना होगा।सिर्फ़ 10 मिनट का वीडियो कॉल।शाम ढलते ही बैरक में लौटना होगा।शाहरुख़-गौरी महीने में सिर्फ़ 4500/- का मनी ऑर्डर भेज सकते हैं। बता दें कि आर्यन खान उन 8 में से एक हैं, जिन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर की आधी रात मुंबई तट पर मौजूद कार्डेलिया क्रूज़ पर रेव पार्टी के आरोप में पकड़ा। इसके बाद से ये लोग एनसीबी की कस्टडी में रहे, जिसके बाद इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद से ड्रग्स को लेकर कई अन्य छापेमारी में एनसीबी ने अब तक कुल 20 लोगों को पकड़ा है, जिसमें से एक नाइजीरिया नागरिक चिनेदु इग्वे को भी गिरफ्तार किया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3lNie8W
via IFTTT

No comments:

Post a Comment