तालिबान की एक बार फिर से अफगानिस्तान पर हुकूमत हो गई है और ये मुद्दा () इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियों में छाया हुआ है। इस पर खास से लेकर आम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर (Naseeruddin Shah) ने तालिबान का समर्थन करने वाले हिदुंस्तानी मुसलमानों (Indian Muslims) पर निशाना साधा है। नसीरुद्दीन शाह ने एक वीडियो () जारी किया है, जो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, 'हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र की बात है, इससे कम खतरनाक नहीं है कि हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना। आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपने आप से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या वो पिछली सदियों के वहशीपन के साथ रहना चाहते हैं।' नसीरुद्दीन शाह ने आगे कहा, 'मैं हिंदुस्तानी मुसलमान हूं और जैसा कि मिर्जा गालिब कह गए हैं, मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब को कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा दुनिया भर के इस्लाम से अलग रहा है और खुदा वो वक्त न लाए कि वो इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी न सकें।' गौरतलब है कि बीती 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। इसके बाद भारत के कुछ मुस्लिम संगठनों ने अफगानिस्तान पर तलिबान के कब्जे को सही ठहराया और इस पर खुशी जाहिर की। इसी बात पर अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नसीरुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gSRcKN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment