करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। कपड़ों की चॉइस हो, बच्चों के नाम हों या फिर ऐटिट्यूड, इन तमाम कारणों से वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक बार फिर वह ट्रोल हो गईं जब अपने 7 महीने के बेबी जेह को लेकर अपने बांद्रा स्थित घर के पास स्पॉट की गईं। इस बात में कोई शक नहीं कि करीना और जेह सुपर क्यूट नजर आए लेकिन कुछ लोगों ने ऐक्ट्रेस को लेकर सवाल उठाए। उनका कहना है कि बेबेा का नहीं मालूम है कि बच्चे को कैसे संभाला जाता है। लेटेस्ट तस्वीरें, जो अब वायरल हो रही हैं, उनमें करीना कैजुअल ड्रेस में बेटे जेह को बांहों में लिए दिख रही हैं और वह इधर-उधर देख रहा है। लोगों ने कहा- जेह को ढीले कपड़े दिला दोअब फोटोज देखकर लोगों को लग रहा है कि करीना बेटे को पकड़े हुए सहज नहीं हैं और उन्हें सीखना चाहिए कि बच्चे को कैसे पकड़ा जाता है। कुछ लोगों ने तो जेह के टाइट कपड़े पर भी चिंता जाहिर की। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'कभी खुद ने नहीं उठाया ना बच्चे को, इसलिए नहीं पता। हमेशा उसकी नैनी ही उठाती है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वही आउटफिट, प्लीज कुछ बच्चे के लिए आरामदायक कपड़े खरीद लो।' करीना ने शुरू किया मेडिटेशन करीना ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। हाल ही में मीडिया इंट्रैक्शन के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने नेगेटिविटी को खत्म करने के लिए सच में मेडिटेशन शुरू कर दिया है। ऐक्ट्रेस ने कहा, 'और कोई दूसरा तरीका नहीं है। हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अगर पॉजिटिविटी होती है तो नेगेटिविटी भी होती है लेकिन हमें खुश और पॉजिटिव रहना है।'
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gVZWQ3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment