सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद से जहां लोग अपने चहेते स्टार के जाने के ग़म में डूबे हैं, वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर सभी बहुत परेशान हैं। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि इस वक्त वह किस हाल में हैं। टीवी ऐक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने सिद्धार्थ के घरवालों से शाहनाज से मुलाकात की और बताया वह कैसी हैं। बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन पिछले दिनों लद्दाख ट्रिप पर थे और गुरुवार को ही वे वापस लौटे हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे सिद्धार्थ के घर उनकी मां से मिलने पहुंचे। बीती रात वह शहनाज से भी मिले और ट्वीट कर शहनाज का हाल बताया है। अली गोनी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा, खुश देखा लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया। हिम्मत रखो सना।' लोगों ने अली गोनी के लिए सवाल किया है कि उन्होंने सना को अकेला क्यों छोड़ दिया? सोशल मीडिया पर लगातार लोग सना के बारे में पूछ रहे हैं। वे यही जानना चाह रहे हैं कि उनकी फेवरेट ऐक्ट्रेस इस वक्त किस हाल में हैं। लोग बार-बार कह रहे हैं, 'हमको एक बार शहनाजज को दिखा दो या फिर उसकी अपडेट बता दो।' फैन्स बार-बार यही रट लगाए हैं, 'हमें सना को देखना है।' लोग रोते हुए उनकी एक झलक देखने की बातें कर रहे हैं। यहां यह भी बता दें कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ के आखिरी समय में शहनाज उनके पास ही थीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शहनाज की गोद में सिद्धार्थ ने आखिरी सांस ली। शहनाज गिल इस वक्त सदमे में हैं। बताया गया है कि सिद्धार्थ शुक्ला असहज महसूस कर रहे थे इसलिए उन्होंने शहनाज से वहीं पास रुकने को कहा और पीठ थपथपाने को कहा। बताया गया है कि जैसे-तैसे शहनाज की गोद में उन्हें नींद आ गई और फिर शहनाज की भी आंख लग गई। सुबह 7 बजे के आसपास जब शहनाज की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सिद्धार्थ के शरार में कोई हलचल नहीं हो रही है। यह देख शहनाज ने सिद्धार्थ को जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद शहनाज बुरी तरह से घबरा गईं और चिल्लाते हुए 15वे फ्लोर से 5वें फ्लोर पर आईं, जहां सिद्धार्थ की फैमिली रह रही थी। उन्होंने सिद्धार्थ की बहनों को बुलाया, जिन्होंने तुरंत ही फैमिली डॉक्टर को कॉल किया। फैमिली डॉक्टर जब घर आए तो उन्होंने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3DMgVhu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment