मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह () गुरुवार, 3 सितंबर 2021 को अपना नया 'कांटा लगा' (Kaanta Laga) का टीजर रिलीज करने वाले थे। लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla Death) के अचानक निधन की वजह से हनी सिंह ने टीज़र की रिलीज़ तारीख को टाल दिया है। 'कांटा लगा' का टीज़र में हनी सिंह के अलावा नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ भी नजर आएंगे। 'कांटा लगा' गाना पहले गुरुवार की दोपहर 3 बजे तक रिलीज़ होने वाला था, लेकिन अब यह रविवार यानी 5 सितंबर, 2021 को दोपहर 3 बजे रिलीज़ होगा। हनी सिंह और नेहा कक्कड़ दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांटा लगा का पोस्टर शेयर किया है। यो यो हनी सिंह ने कहा,'हमारे प्यारे सिद्धार्थ शुक्ला के दुखद निधन के कारण, हमने कांटा लगा के टीज़र को 5 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक के लिए टाल दिया है।' गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला को बुधवार शाम को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके बाद सिद्धार्थ को कूपर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उन्हें मृत घोषित किया गया। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद उनका पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया जाएगा।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2Vg4Vng
via IFTTT
No comments:
Post a Comment