Wednesday, September 1, 2021

'टाइगर 3' में नजर आएंगे इमरान हाशमी? ऐक्टर के इस पोस्ट को देख झूम उठे फैन्स

फैन्स को उस वक्त करारा झटका लगा जब कुछ दिन पहले इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा कि वह 'टाइगर 3' (Tiger 3) का हिस्सा नहीं हैं और न ही उन्होंने अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने यह तक कहा था कि जब सही वक्त आएगा, तब इस बारे में बात करेंगे। जबकि इससे पहले तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि इमरान हाशमी सलमान खान () और कटरीना कैफ () स्टारर इस फिल्म में एक विलन के रोल में नजर आएंगे। लेकिन अब जो अपडेट है, उसे जान फैन्स खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिससे इशारा मिल रहा है कि वह 'टाइगर 3' का हिस्सा हैं। इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम (Emraan Hashmi Instagram) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे हैं और चेहरे पर मास्क व गॉगल्स लगाए हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'Catching a red eye flight to 🇹🇷 !' इमरान हाशमी के इस पोस्ट को देख फैन्स ऐक्साइटेड हो गए हैं और पूछ रहे हैं कि क्या वह 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए टर्की जा रहे हैं। पढ़ें: 'टाइगर 3' को लेकर यह बोले थे इमरान बता दें कि कुछ दिन पहले 'पिंकविला' को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी से जब 'टाइगर 3' में सलमान संग शूट करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, 'आपसे किसने कहा कि मैंने इसकी शूटिंग कर ली है? लोग खुद ऐसी बातें कर रहे हैं, लेकिन फिल्म की कोई शूटिंग नहीं की है। बल्कि मैं तो इस फिल्म का हिस्सा ही नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि आखिर लोग इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं? मैंने न तो कभी ऐसा कोई स्टेटमेंट दिया और न ही कभी कहा कि मैं यह फिल्म कर रहा हूं।' पढ़ें: इमरान ने यह तक कहा था कि वह न तो इस बात का खंडन करेंगे कि वह 'टाइगर 3' का हिस्सा नहीं हैं और न ही इस पर हां कहेंगे। जब सही वक्त आएगा तो ही वह इस बारे में बात करेंगे। बता दें कि 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में इमरान हाशमी पाकिस्तानी आईएसआई जासूस के रोल में नजर आएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/38zBqQk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment