Friday, July 2, 2021

नसीरुद्दीन शाह को रविवार को मिल सकती है छुट्टी, निमोनिया के कारण अस्पताल में हुए थे भर्ती

बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर () को निमोनिया की शिकायत होने पर कुछ दिनों पहले मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फेफड़ों में पैच भी पाया गया था, जिसके चलते इस समय खार स्थिति पीडी हिंदुजा अस्पताल और मेडिकल रिसर्च सेटर में उनका इलाज चल रहा है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नसीरुद्दीन शाह को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन ऐक्टर का कहना है कि रविवार को छुट्टी मिल सकती है। अपना हेल्थ अपडेट देते हुए और घर लौटने के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने स्पॉटबॉय से कहा, 'रविवार को मुझे छुट्टी मिलने की उम्मीद है।' नसीरुद्दीन शाह की पत्नी और ऐक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने पहले ही कहा था कि उनके फेफड़ों में छोटे पैच के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उनका इलाज चल किया जा रहा है। पिछले साल नसीरुद्दीन शाह की तबीयत को लेकर अफवाहें उड़ी कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उनके बेटे विवान शाह ने ट्विटर पर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। वहीं, इस बार नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने उनके अस्पताल में भर्ती होने की बात हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' को कन्फर्म की थी। नसीरुद्दीन शाह के मैनेजर ने कहा था, 'वह दो दिनों से अस्पताल में भर्ती है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें निमोनिया होने के कारण भर्ती कराया गया है। उनके फेफड़े में पैच पाया गया है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी था। उनकी स्थिति अभी स्थिर है और इलाज का असर हो रहा है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/365B4jc
via IFTTT

No comments:

Post a Comment