सुशांत सिंह राजपूत () की मौत के बाद से ही ऐक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करती हैं तो ट्रोलर्स उन्हें निशाने पर ले लेते हैं। रिया चक्रवर्ती का 1 जुलाई को बर्थडे है और बर्थडे से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (Rhea Chakraborty Instagram) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैन्स से एक बीमार बच्चे के लिए आर्थिक मदद मांगी। लेकिन ऐसा करके रिया चक्रवर्ती बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया को उनके बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार बताया। सुशांत के फैन्स ने भी रिया चक्रवर्ती पर खूब गुस्सा निकाला था और सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। हालांकि रिया ने तब सुशांत के पिता के आरोपों को गलत बताया था। रिया चक्रवर्ती के प्रति फैन्स और यूजर्स का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है और इसलिए वह कुछ भी पोस्ट करती हैं तो उन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ता है। कुछ ऐसा ही इस बार फिर हुआ है। रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर बीमार बच्चे के लिए मदद मांगते हुए वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ कैप्शन में रिया चक्रवर्ती ने उस बच्चे के नाम के साथ-साथ बीमारी के बारे में भी जानकारी दी है और बताया है कि उस बच्चे के लिए एक खास दवाई चाहिए जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। उसी कीमत के लिए रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर डोनेशन लिंक शेयर कर लोगों से मदद करने की गुजारिश की। साथ ही रिया ने वीडियो में बताया कि वह अपनी तरफ से उस बीमार बच्चे की मदद कर चुकी हैं। यूजर्स बोले- तुम किसी से मदद मांगने के लायक नहीं इस पर लोगों ने रिया चक्रवर्ती को निशाने पर ले लिया और खूब सुनाया। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'तुम ही मदद करो। तुम्हारे पास तो खूब पैसा है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अपनी इमेज चेंज करने की कोशिश कर रही हो? कुछ फायदा नहीं होगा।' एक और यूजर ने कॉमेंट किया, 'ताई ने भी सोशल सर्विस स्टार्ट कर ली?' कुछ यूजर्स तो सारी हदें पार कर गए, जिनमें से एक ने वीडियो पर लिखा, 'आप किसी से मदद मांगने लायक नहीं हो।' 'चेहरे' में नजर आएंगी रिया, 2009 में किया था डेब्यू प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती अब फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर, रघुबीर यादव और अन्नू कपूर जैसे स्टार्स हैं। रिया चक्रवर्ती 1 जुलाई को 29वां बर्थडे मना रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से साल 2009 में की थी। इसके बाद उन्होंने एमटीवी वीजे के लिए ऑडिशन दिया। ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने कुछ टीवी शोज होस्ट किए और फिर साउथ की फिल्मों का रुख किया। 2012 में रिया चक्रवर्ती ने तेलुगु फिल्म Tuneega Tuneega से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे और उसके एक साल बाद यानी 2013 में रिया चक्रवर्ती ने फिल्म 'मेरे डैड की मारुति' के जरिए बॉलिवुड में एंट्री की।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dvOLMv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment