बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान का दूसरी बार तलाक हो गया है। आमिर की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। आमिर और रीना की यह लव मैरिज थी। इनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प थी।
बॉलिवुड के 'मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट' कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर अपने तलाक के कारण खबरों में बने हुए हैं। आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक देकर किरण राव से शादी की थी। अब 15 साल बाद उन्होंने किरण को भी तलाक दे दिया है। एक समय था जब आमिर अपनी पहली पत्नी रीना के प्यार में पागल हुआ करते थे। आइए, जानते हैं उनकी प्रेम कहानी।
रीना से एकतरफा प्यार करते थे आमिर
आमिर खान अपनी जवानी के दिनों में रीना को देखकर पागल हो गए थे। रीना दत्ता और आमिर खान के घर आमने-सामने थे। आमिर रीना को एकतरफा प्यार करने लगे थे। तब तक रीना की तरफ से ऐसा कुछ भी नहीं था लेकिन बाद में रीना भी आमिर को चाहने लगी थीं।
आमिर ने रीना को खून से लिखा था लव लेटर
कहा जाता है कि आमिर रीना के प्यार में इतना पागल थे कि एक बार उन्होंने खून से लव लेटर लिखकर भेज दिया था। इसके बाद रीना ने आमिर को खूब फटकार भी लगाई थी। वक्त के साथ रीना भी आमिर के नजदीक आने लगीं और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।
धर्म आड़े आया थो गुपचुप कर ली शादी
रीना दत्ता हिंदू थीं जबकि आमिर मुस्लिम हैं। ऐसे में दोनों के धर्म उनके प्यार के आड़े आने लगे। रीना और आमिर के परिवार इस शादी के लिए मंजूर नहीं थे। ऐसे में आमिर और रीना ने 18 अप्रैल 1986 को चुपचाप शादी कर ली। बाद में जब यह बात दोनों परिवारों के सामने आई तो उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर लिया।
आमिर और रीना के 2 बच्चे हुए
वक्त के साथ आमिर खान अपनी फिल्मों में बिजी हो गए और रीना घर संभालने लगीं। आमिर देखते ही देखते सुपरस्टार बन गए। इस बीच आमिर और रीना के 2 बच्चे हुए। बेटे का नाम जुनैद खान है और बेटी का नाम आइरा। जुनैद ऐक्टिंग करते हैं और आइरा डायरेक्शन के फील्ड में काम कर रही हैं।
आमिर को फिर हुआ प्यार, रीना से लिया तलाक
वक्त के साथ आमिर खान और रीना दत्ता का प्यार कम होने लगा। दरअसल आमिर खान के अफेयर के कई किस्से सामने आ रहे थे जिसके कारण रीना नाराज हो गई थीं। कहा जाता है कि फिल्म 'लगान' की शूटिंग के दौरान उन्हें किरण राव से प्यार हो गया। इसके बाद साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया और आमिर ने 2005 में किरण राव से शादी कर ली।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yaVIKK
via IFTTT
No comments:
Post a Comment