बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर (Dilip Kumar) के फैन्स के लिए खुशखबरी है। दिलीप साहब की तबीयत में सुधार है और शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉक्टर जलील पारकर ने ऐक्टर की तबीयत को लेकर अपडेट जारी किया है। डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि दिलीप कुमार की तबीयत () अब ठीक है। उन्हें सांस में तकलीफ के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। अब उनकी तबीयत ठीक है और फेफड़ों में जमा पानी भी निकाल दिया गया है। ऐसे में पीडी हिंदुजा अस्पताल से उन्हें शुक्रवार को छुट्टी दे दी जाएगी। वह अब घर लौट सकते हैं। बुधवार को किया गया था प्लुरल एस्पिरेशनइससे पहले बुधवार को अस्पताल में भर्ती होने के चौथे दिन 98 साल के दिलीप कुमार को प्लुरल एस्पिरेशन (Pleural Aspiration) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था। इस प्रक्रिया के जरिए उनके फेफड़े और छाती की दीवार के बीच की जगह में एक छोटी सूई और ट्यूब डाली गई और फेफड़े के आसपास जमा हुए तरल पदार्थ को हटाया गया। डॉक्टर जलील पारकर बताया था कि बुधवार को दो बजे दिन में उनके बाएं फेफड़े में जमा 350 मिली लीटर पानी को हटाया गया है। दिलीप साहब का ऑक्सिजन लेवल भी अब 100 फीसद है। ICU में ऑक्सिजन सपोर्ट पर थे दिलीप कुमार दिलीप कुमार को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया थाI इस दौरान उनकी पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में ही उनके साथ रहीं। दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ बढ़ने के आद ऑक्सिजन सपोर्ट पर ICU वार्ड में रखा गया। तबीयत में सुधार के बाद उन्हें गुरुवार को आईसीयू वार्ड से जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया। हिंदुजा अस्पताल में पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पार्कर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले की देखरेख में उनका इलाज हो रहा है। बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन के कारण हुई सांस लेने में तकलीफ सोमवार को डॉक्टर ने बताया कि दिलीप कुमार को बाइलेटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन है। इसमें छाती और फेफड़ों में बार-बार पानी का जमाव हो जाता है, जिससे फेफड़े पर दबाव बढ़ जाता है और सांस फूलने लगती है। सोमवार 7 जून 2021 की शाम को ही अस्पताल से दिलीप कुमार की फोटो भी सामने आई थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3czfAif
via IFTTT
No comments:
Post a Comment