मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन भी 'फैमिली मैन' हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शबाना (Shabana) के पति हैं और बेटी Ava के पिता हैं। मनोज इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक वक्त था जब उनकी पत्नी भी ऐक्ट्रेस थीं? हालांकि, फिल्मों में आने के लिए कुछ ऐसा हुआ जिससे वह खुश नहीं थीं। क्या था पूरा मामला, आइए जानते हैं...मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर चेहरा हैं। उनकी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं। हालांकि, एक वक्त था जब उनकी पत्नी शबाना (Shabana) भी चर्चित ऐक्ट्रेस थीं।

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ना सिर्फ ऑन-स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन भी 'फैमिली मैन' हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह शबाना (Shabana) के पति हैं और बेटी Ava के पिता हैं। मनोज इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक वक्त था जब उनकी पत्नी भी ऐक्ट्रेस थीं? हालांकि, फिल्मों में आने के लिए कुछ ऐसा हुआ जिससे वह खुश नहीं थीं। क्या था पूरा मामला, आइए जानते हैं...
'करीब' से किया था बॉलिवुड डेब्यू

दरअसल, शबाना ने नेहा के नाम से बॉलिवुड में बॉबी देओल के साथ फिल्म 'करीब' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह अजय देवगन के साथ 'होगी प्यार की जीत' और रितिक रोशन के साथ 'फिजा' जैसी फिल्मों में दिखीं। गूगल करने पर आज भी वह नेहा के नाम से ही मिलती हैं, ना कि शबाना।
शबाना नहीं बनना चाहती थीं नेहा

तमाम सिलेब्रिटीज ने फिल्मों के लिए अपने असली नाम बदले लेकिन शबाना कभी भी नेहा बनने के पक्ष में नहीं थीं। वह नाम बदलने के विचार के खिलाफ थीं। 2008 में एक इंटरव्यू में शबाना ने बताया था कि कैसे बॉलिवुड में आने से पहले उन पर नाम बदलने का 'दबाव' बनाया गया।
पैरंट्स ने गर्व से रखा था नाम

शबाना ने कहा था, 'मैं कभी नेहा नहीं थी। मैं हमेशा शबाना थी। नाम बदलने के लिए दबाव बनाया गया और मैं इसके साथ बिल्कुल भी तैयार नहीं थी। मेरे पैरंट्स ने गर्व से मेरा नाम शबाना रखा था। इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं थी लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, मैं काफी मच्योर हो चुकी थी। मैं पहले हर चीज को लेकर बहुत आशंका में रहती थी लेकिन अब मैं चीजों को बेहतर तरीके से समझती हूं।'
संजय गुप्ता के कारण वापस मिली पहचान

इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म 'अलीबाग' के लिए शबाना अपना असली नाम यूज कर सकीं। ऐक्ट्रेस ने बताया था, 'यही वजह थी कि संजय और अलीबाग की पूरी टीम के साथ काम करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अनुभव रहा। मैंने संजय से कहा कि मैं अपने असली नाम के साथ काम करना चाहती हूं और वह इसके लिए तैयार थे। मैं अपनी पहचान खो दी थी और अब मुझे यह वापस मिल गई।'
तमिल और कन्नड़ फिल्में भी कर चुकी हैं शबाना

शबाना आखिरी बार 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'एसिड फैक्ट्री' में नजर आई थीं। ऐक्ट्रेस का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा है लेकिन उन्होंने तमिल और कन्नड़ भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3gt1qQH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment