Tuesday, June 8, 2021

'अमेजन' ने श्रीकांत से पूछा सवाल तो 'नेटफ्लिक्स' ने दिया जवाब, मनोज बाजपेयी की छूटी हंसी

मनोज बाजपेयी () 'द फैमिली मैन 2' () के बाद 'नेटफ्लिक्स' की सीरीज़ 'रे' (Ray) में नज़र आएंगे। इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए 'नेटफ्लिक्स' ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को बधाई देते हुए लिखा, 'मनोज बाजपेयी जल्द ही 'नेटफ्लिक्स' सीरीज 'रे' में नजर आने वाले हैं। हमें आपसे प्यार है। आप इस परिवार का हिस्सा बनने जा रहे हैं।'नेटफ्लिक्स' के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए 'अमेजन प्राइम वीडियो' ने बेहद ही मजेदार रिएक्शन दिया है। 'अमेजन प्राइम वीडियो' ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'श्रीकांत, जॉब बदलने में बड़ा ड्रास्‍ट‍िक चेंज हुआ होगा न?'अब इस पूरे ट्वीट पर मनोज बाजपेयी ने रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 'अमेजन प्राइम वीडियो' के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मनोज बजापेयी ने मजेदार रिएक्शन देते हुए लिखा, 'हाहाहाहाहा टॉप क्‍लास का मजाक!! जॉब नहीं रोल बदला है।' आपको बता दें कि बॉलिवुड ऐक्टर मनोज बाजपेयी की हालिया रिलीज 'द फैमिली मैन 2' खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 'द फैमिली मैन 2' में मनोज बाजपेयी की ऐक्टिंग को काफी सराहा भी जा रहा है। अब 'फैमिली मैन 2' के बाद मनोज बाजपेयी एक और वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है। वेब सीरीज का नाम है 'रे'। 'द फैमिली मैन 2' के बाद मनोज बाजपेयी वेब शो 'रे' में नजर आएंगे। यह सत्‍यजीत रे की कहानियों पर आधारित है। मंगलवार को ही इसका ट्रेलर भी रिलीज किया गया है। 'रे' में मनोज बाजपेयी के अलावा केके मेनन, अली फ़ज़ल और हर्षवर्धन कपूर नजर आने वाले हैं।इस वेब सीरीज में चार अलग-अलग किरदार और उसकी कहानियां दिखाई जाएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3zd2KQA
via IFTTT

No comments:

Post a Comment