Tuesday, June 8, 2021

विकी कौशल और कटरीना कैफ के रिश्‍ते पर हर्षवर्धन कपूर ने लगाई मुहर, कहा- दोनों साथ हैं

इन दिनों कटरीना कैफ () और विकी कौशल (Vicky Kaushal) अपने लिंक-अप को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अकसर कहा जाता रहा है कि कटरीना और विकी ( Katrina dating) एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई बार उन्हें साथ में स्पॉट भी किया गया है। हालांकि अब तक न तो कटरीना और न ही विकी कौशल ने इस बारे में कुछ भी कहा है, पर गाहे-बगाहे जिस तरह दोनों साथ दिख जाते हैं, वह बहुत कुछ कहता है। और अब तो ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर () ने उनका रिलेशनशिप भी कन्फर्म भी कर दिया है। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेटे और ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harsh Varrdhan reveals Vicky Katrina are together) ने विकी और कटरीना के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए कहा है कि दोनों साथ हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जूम पर चैट शो के दौरान हर्षवर्धन से पूछा गया था कि वह इंडस्ट्री में किसके रिलेशनशिप की खबरों को सच या फिर पीआर का काम मानते हैं? इसके जवाब में हर्षवर्धन ने कहा, 'विकी और कटरीना साथ हैं और यह सच है।' पर तुरंत ही हर्षवर्धन कपूर ने कहा, 'क्या यह बताकर मैं मुसीबत में पड़ने वाला हूं?' हाल ही कटरीना के घर के बाहर दिखे विकी कौशल वहीं हाल ही विकी कौशल को कटरीना कैफ के घर पर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया। हमारे सहयोगी ईटाइम्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें विकी कौशल सोमवार की दोपहर कटरीना कैफ के घर पहुंचे थे। ईटाइम्स के फटॉग्रफर्स ने विकी कौशल के आने कुछ घंटे बाद उनकी कार को कटरीना कैफ के घर से निकलते हुए देखा और कैद कर किया। वहीं बीते साल भी ऐसी खबर आई थी कि लॉकडाउन के वक्त विकी कौशल, कटरीना के घर गए थे। ऐसे शुरू हुई थी चर्चा, लिंक-अप पर यह बोले थे विकी कौशल हाल ही विकी कौशल कोरोना पॉजिटिव आए थे। 5 अप्रैल को उन्होंने बताया था कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है और उसके अगले ही दिन कटरीना भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। बात करें विकी कौशल और कटरीना के अफेयर की, दोनों के चर्चे 2019 में तब शुरू हुए जब उन्हें कई बॉलिवुड पार्टियों में एक-साथ देखा गया। हालांकि तब विकी और कटरीना दोनों ने ही इससे इनकार किया। वहीं एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने कहा था कि वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बताने में सहज महसूस नहीं करते। हालांकि वह यह भी समझते हैं कि पपाराजी अपना काम कर रहे हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TaHZ7B
via IFTTT

No comments:

Post a Comment