
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपकमिंग प्रॉजेक्ट्स के लिए बीते कई दिनों से लगातार जिम में पसीना बहा रही हैं। अब उन्होंने पूरी तरह से काम शुरू कर दिया है। इसका सबूत उनकी इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों को देखने से मिलता है। कंगना ने अपने आने वाले पॉलिटिकल ड्रामा को लेकर अपडेट शेयर किया है जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। अपनी तैयारियों के सेशन की ऐक्ट्रेस ने झलक दिखाई कि किस तरह प्रॉडक्शन ऑफिस में उनकी बॉडी स्कैन हो रही है। फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं कंगना ऐसा लग रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री का रोल निभाने को लेकर कंगना बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कैप्शन दिया, 'हर कैरक्टर नए सफर की खूबसूरत शुरुआत होती है। आज हमने #Emergency #Indira की जर्नी बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट के साथ शुरू की ताकि लुक एकदम सही आए। कई अद्भुत कलाकार एक के विजन को स्क्रीन पर लाने के लिए एकसाथ आए हैं। यह बेहद स्पेशल होगा।' फिल्म नहीं है इंदिरा गांधी की बायॉपिक इससे पहले कंगना ने क्लियर किया था कि यह फिल्म इंदिरा गांधी की बायॉपिक नहीं है। यह एक ग्रैंड पीरियड फिल्म है। स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है। बता दें, फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर कर रहे हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3qjnceg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment