Sunday, April 12, 2020

लॉकडाउन के बीच फार्महाउस पर फंस गए जैकी श्रॉफ, पत्नी आयशा ने बताया कैसे कर रहे टाइमपास

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लागू है। इस बीच ज्यादातर बॉलिवुड स्टार्स भी अपने घर पर हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो घर से बाहर फंस गए हैं। हाल में खबर आई थी कि ऐक्टर मनोज बाजपेयी शूटिंग के दौरान उत्तराखंड में लॉकडाउन में फंस गए हैं। अब पता चला है कि बॉलिवुड के दिग्गज ऐक्टर भी इस लॉकडाउन के बीच मुंबई और पुणे के बीच स्थिति अपने फार्महाउस में फंस गए हैं। जैकी इस फार्महाउस पर अकेले हैं और उनकी पत्नी आयशा, बेटा टाइगर और बेटी कृष्ण इस समय मुंबई में हैं। भले ही जैकी इस समय फार्महाउस में फंसे हों लेकिन उनकी पत्नी आयशा ने बताया है कि जैकी फार्महाउस में काफी खुश हैं और अपने लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीट में फैले गार्डन में पेड़-पौधों के साथ वक्त गुजार रहे हैं। आयशा ने एक ऑनलाइन पोर्टल को बताया है कि जैकी मॉनसून से पहले कुछ नए पौधे लगाने के लिए फार्महाउस पर गए थे लेकिन वहीं फंसे रह गए। हालांकि जैकी वहां अकेले नहीं हैं और लॉकडाउन के बीच उनका पूरा स्टाफ वहां पर मौजूद है। जैकी फार्महाउस पर ताजी हवा, खुली जगह और अपने गार्डन की ऑर्गैनिक सब्जियों का भरपूर मजा ले रहे हैं। वैसे बता दें कि जैकी श्रॉफ पहले ही एक स्पेशल परमिट के जरिए अपने फार्महाउस से निकल सकते थे लेकिन उन्होंने फार्महाउस पर ही रुकने का फैसला किया। जैकी ने अपने फैन्स को भी घर पर रहने की ही सलाह दी है। इस बीच जैकी लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए भी आगे आए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2RzX5Qb
via IFTTT

No comments:

Post a Comment