रकुल प्रीत का कहना है कि वह जब भी अखबार उठाकर देखती हैं और रेप से जुड़ी खबरें पढ़ती हैं तो उनका खून खौल उठता है। बीते साल गुड़गांव के मानेसर (Manesar rape) इलाके में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया। जब रुकुल प्रीत ने वह खबर पढ़ी तो वह आहत हो गईं। रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि रेप और उत्पीड़न की खबरें पढ़ते ही उनका खून खौल उठता है।कोरोना काल में रेप के बढ़ते मामलों को देख ऐक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) का गुस्सा फूट पड़ा है और वह बहुत दुखी भी हैं। रुकुल प्रीत सिंह का कहना है कि अगर कोविड का कहर सहने के बाद भी लोग (Rakul Preet Singh on rising rape cases amid pandemic) इंसानियत को लेकर नहीं जागे तो फिर कब जागेंगे? (Pics: Instagram@rakulpreet)

रकुल प्रीत का कहना है कि वह जब भी अखबार उठाकर देखती हैं और रेप से जुड़ी खबरें पढ़ती हैं तो उनका खून खौल उठता है। बीते साल गुड़गांव के मानेसर (Manesar rape) इलाके में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया। जब रुकुल प्रीत ने वह खबर पढ़ी तो वह आहत हो गईं। रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि रेप और उत्पीड़न की खबरें पढ़ते ही उनका खून खौल उठता है।
'हमें इंसान कहा जाना चाहिए या नहीं?'

'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने कोरोना के बीच बढ़ते रेप के मामलों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा, 'लोग मर रहे हैं और पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और फिर ऐसे लोग भी हैं (जो ऐसे घिनौने काम कर रहे हैं)। मुझे समझ नहीं आता कि क्या कहूं? कभी-कभी तो आपको एक क्वेश्चन मार्क दिखने लगता है कि हमें इंसान कहा जाना चाहिए या नहीं?'
'उम्मीद है लोग इंसानियत दिखाएं...'

रकुल प्रीत ने हाल ही कोरोना से जूझ रहे लोगों के लिए एक फंड इकट्ठा करने के लिए एक कैंपेन शुरू किया था, जिसके जरिए वह उनके लिए मेडिकल हेल्प और दवाइयां उपलब्ध करवाने में मदद करती हैं। रकुल प्रीत उम्मीद करती हैं कि ऐसे वक्त में जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है लोग एक-दूसरे के प्रति उदार हो जाएं, इंसानियत दिखाएं और अच्छी तरह से पेश आएं।
कोरोना पीड़ितों की की यूं मदद कर रहीं रकुल

कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहीं रकुल प्रीत सिंह ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि कई बार ऐसा भी होता है जब वह जरूरतमंदों के लिए सही वक्त पर दवाइयों और मेडिकल हेल्प का इंतजाम नहीं करवा पातीं। उन्होंने कहा, 'अगर मेरे हाथ में होता तो मैं सड़कों पर जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद करती, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि कुछ नियम हैं जो आपको फॉलो करने होते हैं।'
इन फिल्मों में नजर आएंगी रकुल

प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह के पास इस वक्त 3 हिंदी, 2 तमिल और एक तेलुगु फिल्म है। वह जल्द ही 'मेडे', 'थैंक गॉड' और 'अटैक' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3v6qySS
via IFTTT
No comments:
Post a Comment