Tuesday, June 8, 2021

सोनम कपूर के बर्थडे पर आनंद आहूजा का रोमांटिक पोस्‍ट, अनिल कपूर और प्रिया आहूजा ने लुटाया प्‍यार

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर सोनम के फैन्स, पति आनंद आहूजा (), माता- पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) मां सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) से लेकर सास प्रिया आहूजा सोशल मीडिया के जरिए उन्हें विश कर रही हैं। सोनम के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने भी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में विश करते हुए प्यार भरा मैसेज लिखा। आनंद ने लिखा, 'मुझे पता है कि आपको वॉलपेपर बहुत ज्यादा पसंद हैं, लेकिन मेरे लिए आप एकमात्र वालपेपर हैं। जिसकी मुझे जरूरत है। हैप्पी बर्थडे। मेरी हमेशा के लिए वॉलपेपर।' सोनम कपूर के पिता और बॉलिवुड ऐक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी बेटी के बर्थडे पर थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए एक प्यारा सा मेसेज लिखा। अनिल ने लिखा, 'ये वो लड़की है जो अपने सपनों का पीछा करती है और हमेशा दिल की सुनती है। एक माता- पिता के रूप में आपको हर रोज बढ़ते हुए देखना हमारे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं सच में बहुत लकी हूं, जिसे दुनिया के सबसे शानदार बच्चें मिले। जब आगे बढ़ते हैं तो आप मजबूत होते हैं। बिना फेल हुए हमेशा आगे बढ़ते रहिए। मैं भगवान का बहुत आभारी हूं कि आप और आनंद दोनों ठीक हैं और स्वस्थ हैं। बस उस दिन का इंतजार है, जब हम सब दोबारा मिलेंगे। हैप्पी बर्थडे सोनम बेटा एंड आई लव यू एंड मिस यू सो मच।' सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बर्थडे पर उनकी सास प्रिया आहूजा ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। प्रिया ने बहू की तारीफ करते हुए लिखा, 'हमारी सबसे प्यारी, खूबसूरत, हमेशा मुस्कुराते रहने वाली सोनम बेटा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। जिस तरह आप हमारी जिंदगी को अपने प्यार से रौशन करती हैं। वैसे ही भगवान से कामना है कि आपका हर पल खुशी से भरा हो। आपको जिंदगी की हर खुशियां मिलें। आपको ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। लव यू एंड मिस यू।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TR1KBo
via IFTTT

No comments:

Post a Comment