Saturday, May 22, 2021

RGV ने की PM मोदी को ऑस्कर दिए जाने की मांग, लोग बोले- दोबारा 'आग' बना लो, मिल जाएगा

प्रड्यूसर-डायरेक्टर () भले ही मुंबई से दूर जाकर गोवा में बस गए हों मगर सोशल मीडिया पर वह पहले की तरह ही ऐक्टिव रहते हैं। राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। इसी बेबाकी के चलते वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाते हैं। अब एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर () का मजाक उड़ाने के लिए ट्रोल हो रहे हैं। RGV ने उड़ाया पीएम मोदी के वीडियो का मजाक राम गोपाल वर्मा ने पीएम मोदी का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके भावुक होने का मजाक उड़ाया गया है। इस वीडियो के साथ राम गोपाल वर्मा ने मांग की है पीएम को बेस्ट ऐक्टिंग के लिए ऑसकर दे दिया जाना चाहिए। राम गोपाल के इस ट्वीट पर जहां कई लोग मजे ले रहे हैं वहीं काफी लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। देखें, राम गोपाल वर्मा का ट्वीट: यूजर्स को पसंद नहीं आया RGV का ट्वीट राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर उन्हें लोग बुरा-भला कहने के साथ ही यह सलाह भी दे रहे हैं कि बेहतर हो कि वह अपनी फिल्मों पर ध्यान दें। एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह अपनी फिल्म 'आग' दोबारा बना लें तो उसे ऑस्कर तो क्या कान और बाफ्टा का अवॉर्ड भी मिल जाएगा। देखें, कुछ यूजर्स के कॉमेंट्स: डॉक्टर्स से बात करते हुए भावुक हो गए थे मोदी बता दें कि एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने COVID-19 की दूसरी लहर पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की थी। इसी बातचीत के दौरान वह भावुक हो गए और उन्होंने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। चिकित्सकों को श्रद्धांजलि देते वक्त पीएम के आंसू छलक गए और उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का योगदान सराहनीय है। पीएम का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f878Ik
via IFTTT

No comments:

Post a Comment