मलयालम फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार मोहनलाल की बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों का हिंदी में रीमेक बना है। उनके बर्थडे पर जानते हैं कि उनकी किन सुपरहिट फिल्मों ने हिंदी में भी मचाया है खूब धमाल।
मलयालम फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार मोहनलाल 21 मई 2021 को अपना 61वां जन्मदिन मना रहे हैं। पद्म श्री और पद्म भूषण से नवाजे जा चुके मोहनलाल अब तक 5 बार नैशनल अवॉर्ड सहित सैकड़ों देशी-वीदेशी अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं। कम ही लोगों को पता है कि हिंदी की बहुत सी सुपरहिट फिल्म मोहनलाल की मलयालम फिल्मों का रीमेक हैं। आइए, जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में।
'मणिचित्रताजू' की हिंदी रीमेक थी 'भूल भुलैया'
कम ही लोगों को पता है कि साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया' 1993 में रिलीज हुई मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म 'मणिचित्रताजू' का रीमेक थी।
पहले मलयालम में बनी थी 'दृश्यम'
हिंदी में रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू के लीड रोल वाली 'दृश्यम' पहले मलयालम में बनी थी जिसमें लीड रोल मोहनलाल ने निभाया था।
'बोइंग बोइंग' पर बनी थी 'गरम मसाला'
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की सुपरहिट फिल्म 'बोइंग बोइंग' पर बनी थी। यह फिल्म इसी नाम के एक फ्रेंच नाटक पर आधारित थी।
'पूचक्कोरू मूकुथी' पर बनी थी 'हंगामा'
प्रियदर्शन ने अपनी पहली फिल्म 'पूचक्कोरू मूकुथी' पर ही हिंदी फिल्म 'हंगामा' बनाई थी। हिंदी रीमेक में अक्षय खन्ना, रिमी सेन, आफदाब शिवदासानी और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में थे।
'वेल्लनाकालुदे नाडु' का हिंदी रीमेक थी 'खट्टा मीठा'
अक्षय कुमार की 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'खट्टा मीठा' साल 1988 में रिलीज में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'वेल्लनाकालुदे नाडु' का हिंदी रीमेक थी। इसे भी प्रियदर्शन ने ही बनाया था।
'थलवट्टम' पर बनी थी सलमान-करीना की 'क्योंकि'
प्रियदर्शन ने अपनी 1986 की फिल्म 'थलवट्टम' को हिंदी में 'क्योंकि' नाम से बनाया था। इस फिल्म सलमान खान और करीना कपूर लीड रोल में थे।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3bJj01w
via IFTTT
No comments:
Post a Comment