सोशल मीडिया एक ऐसी दुनिया है, जहां वर्षों पहले कही गई किसी बात पर, कभी भी हंगामा हो सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ है देश के मशहूर कमीडियन और यूट्यूबर () के साथ। अबीश को 9 साल पुराने ट्वीट मामले में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो () से माफी मांगनी पड़ी है। अबीश ने गुरुवार को इस बाबत एक लंबा बयान जारी कर माफीनामा (Apology)पोस्ट किया है। साल 2012 में अबीश ने अपने एक ट्वीट में मायावती के लिए ‘सेक्सिस्ट’ कॉमेंट (Sexist Comment) किया था, जिसको लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। मायावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों के लिए उनका ट्वीट बीते दिनों अचानक फिर से सुर्खियों में आ गया और अबीश की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी। ट्विवटर पर उठी अबीश की गिरफ्तारी की मांगट्विटर पर इस दौरान हैशटैग #Arrest_Abish_Mathew ट्रेंड हुआ। ट्विटर की नीतियों के उल्लंघन के कारण अबीश का पुराना ट्वीट हटा दिया गया है। अबीश ने साल 2021 में अपने एक ट्वीट में मायावती को 'बदसूरत' बताते हुए ‘सेक्सिस्ट’ कॉमेंट किया था। बसपा सुप्रीमो पर सिर्फ ‘मूर्तियां’ बनवाने का आरोप लगाते हुए अबीश ने उनके लिए 'सो अगली' यानी 'बदसूरत' शब्द का इस्तेमाल किया था। अब गुरुवार को मामला फिर से बढ़ते देख अबीश ने तत्काल माफीनामा पोस्ट किया है। सेक्सिस्ट कॉमेंट के लिए मांगी माफीअबीश ने अपने माफीनामा में लिखा है कि 2012 में किए गए उनके एक ट्वीट के फिर से सामने आने के बाद वह इसमें 'सेक्सिज्म' देख सकते हैं। अबीश ने इसके लिए बिना शर्त माफी मांगी है। वह कहते हैं कि उनके शब्दों से हर जगह की महिलाओं को ठेस पहुंची है, ऐसे में वह उन खराब शब्दों के लिए शर्मिंदा हैं। 'वह अज्ञानता और अपरिपक्व था'अबीश ने अपने माफीनामा में आगे लिखा है, 'मुझे पता है कि मेरे माफी मांगने से उस भयानक मजाक के गलत और भेदभावपूर्ण लहजे से हुए नुकसान को ठीक नहीं किया जा सकता है और इसके लिए मैं सच में पछता रहा हूं। वह मजाक नौ साल पहले किया गया था और स्पष्ट रूप से यह अज्ञानी, अपरिपक्व था। ' 'मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है'अबीश आगे कहते हैं, 'मुझे अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। मैं उन लोगों का आभारी हूं जो मेरे आपत्तिजनक पोस्ट को सामने लेकर आए और मुझे मेरी गलतियां दिखाकर माफी मांगने का मौका दिया। ' अबीश ने अपने इस बयान में यह भी कहा कि वह आगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए महिला अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। यही नहीं, वह इस बारे में खुद को भी ज्यादा शिक्षित करेंगे। 'उम्मीद करता हूं, आप माफ करेंगे'अबीश ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा है, 'उम्मीद करता हूं, आप मुझे दिल से माफ करेंगे।' अबीश मैथ्यू को AIB के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर अपने शो 'सन ऑफ अबीश' के होस्ट के रूप में भी पहचान बना चुके हैं। अबीश ने एक रेडियो जॉकी के तौर पर करियर की शुरुआत की थी। फिर वह यूट्यूबर बने और फिर AIB के साथ जुड़कर 'कॉमिक्स्तान' जैसे शोज को भी होस्ट कर चुके हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yuUQ4s
via IFTTT
No comments:
Post a Comment