बॉलिवुड के बेहतरीन ऐक्टर्स संजय दत्त (Sanjay Dutt) और गोविंदा (Govinda) ने इंडस्ट्री को हिट फिल्में दी हैं। सिल्वर स्क्रीन पर दोनों की जोड़ी ने कमाल कर दिया और फैंस ने भी उन्हें खूब पसंद किया। दोनों के बीच रिश्ते काफी अच्छे थे। दोनों ऐक्टर्स के बीच इतना अच्छा तालमेल था कि गोविंदा अगर सेट पर लेट आते थे तो संजय दत्त ने इस पर कभी ऐतराज नहीं जताया और न ही गुस्सा किया। लेकिन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि रिश्ते में खटास हुआ। डेविड धवन की फिल्म 'एक और एक ग्यारह' में गोविंदा और संजय दत्त काम कर रहे थे। फिल्म के एक सीन में गोविंदा कुछ बदलाव चाहते थे लेकिन डेविड धवन को ये बदलाव सही नहीं लगा और उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। संजय दत्त को जब ये बात पता चली तो उन्होंने डेविड धवन की पक्ष लिया और उनकी बात को सही बताया। गोविंदा को ये बात सही नहीं लगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान तो सब ठीक रहा लेकिन बाद के बीच पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा। बताते चलें कि गोविंदा और संजय दत्त की जोड़ी ने 'हसीना मना जाएगी', 'जोड़ी नंबर 1', 'दो कैदी', 'एक और एक ग्यारह' जैसी फिल्मों में काम किया है। संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी फिल्ममेकर्स की फेवरेट जोड़ी थी। दोनों के बीच खटास तब और ज्यादा बढ़ गई जब संजय दत्त की एक रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें वह अंडरवर्ल्ड में किसी से बात कर रहे थे। इस दौरान ने संजय दत्त ने गोविंदा का जिक्र करते हुए कहा कि वह सेट पर देर से आते हैं। बताया जाता है कि रिकॉर्डिंग में संजय दत्त ने गोविंदा को गाली भी दी थी।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f1jVfG
via IFTTT
No comments:
Post a Comment