Thursday, May 20, 2021

सिंगर अरिजीत सिंह की मां का कोरोना से निधन, अस्पताल में थीं भर्ती

पॉप्युलर सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी मां का 20 मई को कोलकाता के एक अस्पताल ( due to corona) में निधन हो गया। कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मई की सुबह 11 बजे से अरिजीत की मां की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। वहीं कुछ दिन पहले ही ऐक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी और फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अरिजीत की मां की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि उन्हें A- ब्लड की सख्त जरूरत है। स्वास्तिका मुखर्जी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि अरिजीत सिंह की मां मां कोलकाता के AMRI, ढाकुरिया अस्‍पताल में भर्ती हैं और उनके लिए ब्लड डोनर पुरुष ही चाहिए।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2SbCSn6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment