'दिल बेचारा' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली संजना सांघी ने कहा है कि फिलहाल वह सिंगल हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि वह रिलेशनशिप के लिए तैयार हैं और किस तरह के लड़के उन्हें आकर्षित करते हैं।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस संजना सांघी ने मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में सुशांत के साथ ही संजना की ऐक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। 'दिल बेचारा' के बाद संजना सांघी की लंबी फैन फॉलोइंग हो गई है। फैन्स संजना के रिलेशनशिप और लव लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं तो अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है। (All Pics: sanjanasanghi96 Instagram)
संजना ने अपनी लव लाइव को बताया 'सैड'
संजना सांघी ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा है कि वह अभी किसी भी रिलेशनशिप में नहीं हैं। उन्होंने यह कहा कि अभी उनकी लव लाइव में कुछ भी नहीं हो रहा है और यह बेहद 'सैड' है।
रिलेशनशिप के लिए ओपन हैं संजना
संजना ने अपनी लव लाइफ के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं आना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में प्यार, रिलेशनशिप और कंपैनियन के लिए पूरी तरह ओपन हैं।
बताया कैसा साथी चाहती हैं संजना
संजना ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए बताया है कि वह रिलेशनशिप में कैसा साथी चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ 'टाइप' बदलता था रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल टाइम में वह फुटबॉल प्लेयर्स की तरफ आकर्षित होती थीं मगर कॉलेज में आने के बाद उन्हें बोरिंग टाइप के पढ़ाकू लड़के पसंद आने लगे। अब संजना का कहना है कि वह इंतजार कर रही हैं कि अब उन्हें किस टाइप के लड़के आकर्षित करते हैं।
इस फिल्म में आएंगी नजर
संजना सबसे पहले रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म 'रॉकस्टार' में नजर आई थीं। अब वह आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म 'ओम: द बैटल विदइन' में नजर आएंगी। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अब विदेशों की लोकेशंस पर होनी है मगर कोरोना वायरस के चलते यह रुकी हुई है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3yxMwRE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment