Wednesday, May 26, 2021

मल्लिका शेरावत का छलका दर्द, बोलीं- नहीं मिले अच्छे रोल, 'मर्डर' के बाद 'घटिया औरत' कहते थे लोग

बॉलिवुड में बहुत सी ऐक्ट्रेस एकदम में चर्चा में आकर फिर एकदम से गायब हो गईं। ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी हैं। मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से वह रातोंरात सुर्खियों में छा गईं। इस फिल्म के बाद मल्लिका को शोहरत के साथ ही काफी ताने भी सुनने को मिले। हमारे सहयोगी Bombay Times को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मल्लिका ने अपना दर्द साझा किया है। (All Pics: mallikasherawat Instagram)

मल्लिका शेरावत ने 'मर्डर' रिलीज होने के बाद रातोंरात शोहरत हासिल कर ली थी। हालांकि उनका कहना है कि मर्डर के बोल्ड सीन करने के बाद उन्हें गलत इमेज से देखा जाने लगा और वह अच्छे किरदारों का इंतजार करती रहीं।


मल्लिका शेरावत का छलका दर्द, बोलीं- नहीं मिले अच्छे रोल, 'मर्डर' के बाद 'घटिया औरत' कहते थे लोग

बॉलिवुड में बहुत सी ऐक्ट्रेस एकदम में चर्चा में आकर फिर एकदम से गायब हो गईं। ऐसी ही एक ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी हैं। मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में फिल्म 'ख्वाहिश' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से वह रातोंरात सुर्खियों में छा गईं। इस फिल्म के बाद मल्लिका को शोहरत के साथ ही काफी ताने भी सुनने को मिले। हमारे सहयोगी

Bombay Times

को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मल्लिका ने अपना दर्द साझा किया है। (All Pics: mallikasherawat Instagram)



बदला है दर्शकों का नजरिया
बदला है दर्शकों का नजरिया

मल्लिका ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म 'मर्डर' में बोल्ड सीन दिए थे तो लोग उन्हें अच्छी निगाहों से नहीं देखते थे। उन्होंने कहा कि वक्त के साथ ऐक्टर्स के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव आया है और अब वह बोल्ड सीन देने वाले ऐक्टर्स को गलत नहीं समझते हैं।



घटिया औरत कहने लगे थे लोग
घटिया औरत कहने लगे थे लोग

ख्वाहिश और मर्डर में बोल्ड सीन देने के कारण मल्लिका की इमेज एक सेक्स सिंबल की बन चुकी थी। उन्होंने कहा, 'जब मैंने मर्डर में काम किया था तो मैंने जो सीन फिल्माए थे उनके लिए लोगों ने नैतिक रूप से लगभग मेरी हत्या कर दी थी। मुझे एक घटिया औरत के तौर पर देखा जाने लगा। आज जो भी सीन मैंने दिए थे वह फिल्मों में कॉमन हो गए हैं। लोगों का नजरिया बदला है और हमारा सिनेमा भी।'



सालों तक अच्छे रोल का इंतजार करती रही
सालों तक अच्छे रोल का इंतजार करती रही

मल्लिका ने बॉलिवुड में 50 और 60 के दशक में बनने वाली फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा, 'उस समय पर महिलाओं के लिए बहुत अच्छे किरदार लिखे जा रहे थे मगर हमारी फिल्मों में वह खूबसूरती नहीं बची है। मैं सालों तक अच्छे किरदार का इंतजार करती रही।'



मल्लिका ने इन फिल्मों में किया है काम
मल्लिका ने इन फिल्मों में किया है काम

ख्वाहिश से डेब्यू करने के बाद मल्लिका ने मर्डर के अलावा बच के रहना रे बाबा, द मिथ, प्यार के साइड इफेक्ट्स, शादी से पहले, गुरु, आपका सुरूर, वेलकम, दशावतारम, अगली और पगली, मान गए मुगले आजम, हिस्स, डबल धमाल, डर्टी पॉलिटिक्स जैसी फिल्मों में काम किया है।





from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34izc5J
via IFTTT

No comments:

Post a Comment