के सबसे बड़े प्रड्यूसर और डायरेक्टर में से एक 25 मई 2021 को अपना 49वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस बार करण जौहर का बर्डे सेलिब्रेशन और बार की तरह नहीं होने वाला है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी है। ऐसे में खबर आ रही है कि करण अपना बर्थडे मुंबई के अपने बांद्रा वाले घर की जगह में मनाने वाले हैं और इसमें कुछ गिनती लोग ही शामिल होंगे। करण की पार्टी में ये सिलेब्रिटीज हो सकते हैं शामिल बताया जा रहा है कि करण के बर्थडे सेलिब्रेशन की लिस्ट में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, शाहरुख खान, गौरी खान, विकी कौशल, कटरीना कैफ, वरुण धवन, नताशा दलाल, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, मनीष मल्होत्रा, कृति सैनन, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, आदित्य रॉय कपूर, महीप कपूर, संजय कपूर, चंकी पांडेय, भावना पांडेय, अनन्या पांडे, ईशान खट्टर, सीमा खान, नीलम, जोया अख्तर, रानी मुखर्जी, आदित्य चोपड़ा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे कुछ गिने-चुने सिलेब्रिटीज ही शामिल होंगे। 2 दिन तक चलेगा बर्थडे सेलिब्रेशन खबरों के मुताबिक, सेलिब्रेशन के लिए पहले ही मेहमानों को इन्विटेशन भेज दिया गया है। कहा जा रहा है कि पार्टी आज से शुरू होगी और यह 26 मई तक चलेगी। हालांकि माना जा रहा है कि इनमें से कुछ सितारे करण की पार्टी में नहीं भी आ सकते हैं। इनमें खास तौर पर अनुष्का-विराट, सैफ-करीना, रणवीर-दीपिका, और रानी मुखर्जी-आदित्य चोपड़ा के नाम बताए जा रहे हैं। इन फिल्मों को करण जौहर कर रहे हैं प्रड्यूस वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर का प्रॉडक्शन हाउस इस समय कई फिल्मों को प्रड्यूस कर रहा है। इनमें वरुण धवन-कियारा आडवाणी की 'जुग जुग जियो', रणबीर-कटरीना की 'ब्रह्मास्त्र', विजय देवरकोंडा-अनन्या पांडे की 'लाइगर' और जान्हवी कपूर की 'दोस्ताना 2' जैसी फिल्में शामिल हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oHxOD0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment