प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) इन दिनों लंदन में अपकमिंग सीरीज Citadel की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में वह दोस्त और टॉक शो होस्ट लिली सिंह के शो Little Late With Lilly Singh में नजर आईं। यहां उन्होंने सिलेब्स के एक मजेदार सेगमेंट में हिस्सा लिया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस सेगमेंट में प्रियंका को फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में बोली गई करीना कपूर (Kareena Kapoor) की लाइन दी गई- 'फैट, प्रिटी हॉट ऐंड टेम्प्टिंग।' इसके बाद उन्होंने इसे अलग-अलग सिचुएशन्स में बोलने के लिए कहा गया। कई तरह से बोली लाइन प्रियंका ने भी करीना के आइकॉनिक डायलॉग में मजेदार ट्विस्ट दिया। लिली ने पहले प्रियंका से कहा कि वह इस डायलॉग को इस तरह बोलें जैसे वह वाइन टेस्ट कर रही हैं और उससे काफी इम्प्रेस हो गई हों। इसके बाद लिली ने कहा कि इसी लाइन को ऐसे यूज करें जैसे वह डॉग को ट्रेनिंग दे रही हों। लिली सिंह ने शेयर किया वीडियो यह कहने की जरूरत नहीं कि प्रियंका ने जिन अलग-अलग अंदाज में लाइन को बोला, उसने लिली को भी हंसने पर मजबूर कर दिया। लिली सिंह ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। जब अपने नाम में जोनस जोड़ना भूलीं प्रियंकाइसी क्लिप में एक मौका ऐसा भी आता है जब प्रियंका अपने नाम में जोनस जोड़ना भूल जाती हैं। दरअसल, ऐक्ट्रेस को ऐक्टर्स के ऑडिशन में खुद को इंट्रोड्यूस करने के लिए कहा जाता है। जब लिली इस पर कहती हैं कि आप जोनस जोड़ना भूल गईं तो प्रियंका कहती हैं कि वह 'जोनस' भूल गईं क्योंकि प्रियंका चोपड़ा कई वर्षों से उनका वर्क नेम रहा है। हालांकि, ऐक्ट्रेस दूसरा टेक देती हैं जहां वह अपना पूरा नाम बताती हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/31BYlaa
via IFTTT
No comments:
Post a Comment