Saturday, November 14, 2020

Video: कीर्ति कुल्हारी ने दिखाई अपने गांव की झलक, खाई मासी के हाथ की बाजरे की रोटी

राजस्थान में अपने दादा-दादी के घर दिवाली का त्योहार मनाने पहुंची हैं। उन्होंने वहां की खूबसूरत झलक अपने फैन्स को भी दिखाई है। उन्होंने कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। इसमें वह बाजरे की रोटी का लंच खाती दिखाई दे रही हैं। मांसी और भाभी ने प्यार से बनाया लंच कीर्ति ने पोस्ट के साथ लिखा है, बाजरा रोटी लंच जिसे मेरी बड़ी मासी और भाभी ने बहुत प्यार से बनाया है... इन दो लोगों की ताकत और धैर्य की मैं बहुत तारीफ करती हूं। मेरे गांव आने पर ये सब और बहुत कुछ होता है... सर्दियां इस राज्य (राजस्थान) में आने का सबसे अच्छा टाइम है। शहर से दूर मनाई गांव में दिवाली कीर्ति ने बताया, मुझे दिवाली के वक्त शहर से दूर वक्त बिताना अच्छा लगता है। यह त्योहार मेरे बचपन की यादें और जिंदगी के साधारण दिनों की याद वापस ले आता है। अपने घर झुनझुनू जाकर मैं पुरानी यादों से भर जाती हूं और सादगी, शांति और बैलेंस का महत्व पता चलता है। इस फिल्म में नजर आएंगी कीर्ति वर्क फ्रंट पर बात करें तो कीर्ति, जल्द ही रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' में दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा और अदिति राव हैदरी भी होंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3f1ZKg0
via IFTTT

No comments:

Post a Comment