Saturday, November 14, 2020

दिवाली में पटाखों पर बैन, कंगना रनौत बोलीं- फिर तो क्रिसमस और ईद पर....

अपनी बेबाकी के कारण सुर्खियों में रहने वाली ऐक्ट्रेस ने के मौके पर पटाखे बैन किए जाने की मांग पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एक बार फिर अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने हालिया ट्वीट में पटाखे बैन किए जाने के साथ ही क्रिसमस पर पेड़ काटे जाने पर रोक लगाने और ईद पर जानवरों की कुर्बानी पर रोक लगाए जाने की भी मांग की है। कंगना ने टीवी डिबेट्स में अक्सर कांग्रेस की आलोचना करने वाले शहजाद पूनावाला का एक ट्वीट शेयर किया है। अपने ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'चलिए दिवाली को पटाखा मुक्त बनाते हैं, क्रिसमस पर पेड़ नहीं काटते हैं और ईद को जानवरों पर क्रूरता मुक्त करते हैं...क्या सभी जागरुक लिबरल्स मुझसे सहमत हैं? अगर नहीं तो यह देखना आसान है कि आप क्या चाहते हैं लेकिन यह साफ नहीं है कि आप क्या और कैसे चाहते हैं। अपने आप से पूछें कि आपकी काली इच्छाओं के पीछे क्या कारण हैं।' इससे पहले शहजाद ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'अगर पर्यावरण बचाने के लिए दिवाली बिना पटाखों के मनाई जाएगी तो क्रिसमस भी पृथ्वी को बचाने के लिए पेड़ काटे बिना मनाया जाना चाहिए। सुनिश्चित करें कि यह ट्वीट हर एक 'उदारवादी' देखे और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे।' वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अगली फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा जल्द ही कंगना की फिल्म 'तेजस' की शूटिंग शुरू होगी जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के किरदार में दिखाई देंगी। इसके अलावा कंगना ने एक और फिल्म 'धाकड़' भी साइन की है जिसमें कंगना पूरी तरह ऐक्शन अवतार में नजर आएंगी।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36zBNJj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment