Sunday, November 1, 2020

आयुष्मान खुराना ने वेडिंग एनिवर्सरी पर लिखी रोमांटिक पोस्ट, कहा- ताहिरा 125 साल से निभा रहीं साथ

बॉलिवुड के टैलंटेड ऐक्टर्स में से एक आयुष्मान खुराना ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। वह एक अच्छे ऐक्टर होने के साथ ही अच्छे सिंगर भी हैं। आयुष्मान खुराना 1 नवंबर को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ तस्वीर शेयर कर बधाई दी। तस्वीर में आयुष्मान ने पत्नी ताहिरा को अपनी पीठ पर उठाए दिख रहे हैं। आयुष्मान खुराना की पोस्ट आयुष्मान खुराना ने अपनी पोस्ट में लिखा, '125 साल साथ निभाने का जश्न। शायद और भी। क्योंकि मुझे पता है कि मैं तुम्हें सदियों और समय से परे चलने वाले समय से जानता हूं। यह बॉन्ड इस जिंदगी तक सीमित नहीं हो सकता है। तुम मेरी साथी, लवर, पर्सनल स्टैंडअप कॉमिडियन, लाइफ कोच और इन सबके ऊपर मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो। मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहता हूं। मुझे पता है कि यह बहुत मजेदार होगा। हैप्पी एनिवर्सरी ताहिरा कश्यप।' ताहिरा कश्यप की पोस्ट ताहिरा कश्यप ने आयुष्मान खुराना की तस्वीर को ही री-शेयर करते हुए लिखा, 'और मैं झूठ नहीं बोलूंगी। वो ऐसी ही मुझे उठाता है। आलू की बोरी स्टाइल में। लेकिन यही प्यार मुझे प्यारा लगता है। शायद इस तरह तुम्हारा सिर खाना तुम्हारी बांहो में झूलने से बेहतर है। ऐसी ही और राइड्स के नाम।' दोनों की शादी को हुए 12 साल बता दें कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने कॉलेज के दिनों से ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। करीब 2 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। 1 नवंबर 2008 को दोनों शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद 2012 में ताहिरा कश्यप ने अपने पहले बेटे विराजवीर को जन्म दिया और 2014 को उनकी बेटी वरुष्का का जन्म हुआ था।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2TKUqDU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment