Saturday, October 3, 2020

SSR Case में AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद रिया के वकील का बयान- सच नहीं बदल सकता

सुशांत राजपूत केस में पैनल ने मर्डर की थिअरीज को खारिज कर दिया है। इस पर रिया चक्रवर्ती के वकील सतीशमानेशिंदे का रिऐक्शन आया है। उनका कहना है कि अब वह सीबीआई के ऑफिशल वर्जन का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सच को बदला नहीं जा सकता। मानेशिंदे ने कहा- ऑफिशल वर्जन का इंतजार सतीश मानेशिंदे ने अपने बयान में कहा है, 'मैंने सुशांत सिंह राजपूत केस में AIIMS डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है। ऑफिशल पेपर्स सिर्फ एम्स और सीबीआई के पास हैं जोकि जांच पूरी होने के बाद कोर्ट में दिए जाएंगे। हमें सीबीआई के ऑफिशल वर्जन का इंतजार है।' 'सच नहीं बदला जा सकता' मानेशिंदे ने आगे कहा, 'रिया चक्रवर्ती की तरफ से हमने हमेशा कहा है कि किसी भी परिस्थिति में सच को बदला नहीं जा सकता। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रिया को लेकर जो कयास चल रहे हैं वो सब खास उद्देश्य को लेकर हैं। हम सच के साथ हैं। सत्यमेव जयते।' बताया जा रहा है कि एम्स की रिपोर्ट में जहर देने और सुशांत का गला घोंटने की सारी थिअरीज को खारिज कर दिया गया है। खबर है कि सीबीआई अब आत्महत्या के लिए उकसाने के ऐंगल से जांच करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई मर्डर से लेकर आत्महत्या तक हर ऐंगल से जांच कर रही है लेकिन हत्या के अब तक सुबूत नहीं मिल पाए हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34niamu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment