कोरोना महामारी के इस दौर में सोनू सूद ने मजदूरों और मजबूरों के लिए जो किया है, उसके लिए कितना भी कहा जाए कम है। गरीब, बेसहारा लोगों के लिए जो काम सरकारों को करनी चाहिए थी, वो काम सोनू सूद ने किया। उनके इसी योगदान को देखने हुए UNDP ने उन्हें इंटरनैशनल अवॉर्ड दिया है, वहीं अब पाकिस्तान से अहमद शाह ने अपने खास अंदाज में सोनू सूद के लिए मेसेज भेजा है। वीडियो में 'पीछे देखो पीछे' फेम अहमद शाह की क्यूटनेस आपका दिल जीत लेगी। वायरल हुआ अहमद शाह का ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर 'पीछे तो देखो' वाले वीडियो से चर्चा में आए अहमद शाह का यह नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अहमद के साथ वीडियो में उनका नन्हा भाई उमेर भी है। वीडियो में अहमद कहते हैं, 'हैलो सोनू सूद सर। कैसे हैं आप, ठीक हैं? मैं भी ठीक हूं। मैं अहमद शाह हूं। मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार। आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। आई लव यू। खुश रहें। बाय।' 'मेरा बस्ता दो' से चर्चा में आए थे अहमद शाहअहमद शाह बीते साल पहली बार उस वक्त चर्चा में आए थे, जब स्कूल में उनके क्यूट गुस्से वाला वीडियो सामने आया था। उसमें वह अपनी टीचर से कह रहे हैं- मेरा बस्ता दो। इस पठान बच्चे की क्यूटनेस ने सभी को दीवाना बना दिया। बाद में अहमद के कई और वीडियोज सामने आए, जिसमें 'पीछे देखो पीछे' वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ। देखते ही देखते अहमद शाह पाकिस्तान के सिलेब्रिटी बन गए। सोनू सूद के योगदान को अंतरराष्ट्रीय सम्मानबता दें कि सोनू सूद हो हाल ही यूनाइटेड नेशन डवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रतिष्ठित SDG Special Humanitarian Action Award से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में काम के लिए दिया जाता है। सोनू सूद से पहले प्रियंका चोपड़ा, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एंजेलिना जोली को भी यह अवॉर्ड मिल चुका है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/33ngJ8B
via IFTTT
No comments:
Post a Comment