उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप केस से पूरा देश हिला हुआ है वहीं इसी राज्य ते बलरामपुर जिले से एक 22 साल की लड़के के गैंगरेप की खबर आ गई। इन घटनाओं की गूंज भारत के बाहर भी पहुंच गई है और ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है। प्रियंका ने लिखा- शरम से झुका लेना चाहिए सिर प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, बलरामपुर से और डरावनी खबर आई है। हर रेप सिर्फ एक और नंबर नहीं होता। इसके पीछे एक परिवार होता है जिसे इस डर के साथ हमेशा रहना होता है। उन्होंने लिखा, हम सबको इन भयावह कृत्यों के लिए शरम से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ नहीं कर सके। अनुष्का शर्मा ने जताई हैरानी इससे पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर हाथरस रेप विक्टिम के लिए न्याय मांगा था। इस बीच कई बॉलिवुड सिलेब्स अपने सोशल मीडिया पर बलरामपुर की घटना पर गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था, कुछ ही वक्त बीता औ हमें एक और वीभत्स रेप के बारे में पता चला। किस दुनिया में ये राक्षस किसी यंग लाइफ के साथ ऐसा करने का सोच सकते हैं। कृति सैनन ने लिखा कुछ नहीं बदला वहीं कृति सैनन ने लिखा था, यह नई कहानी नहीं है, हमने ऐसे कई केसेज देखे हैं जिन्होंने हमें दुखी, घिन से भरा, परेशान और सुन्न महसूस करवाया है। करोड़ों लोगों ने आवाज उठाई, प्रदर्शन किया, न्याय की मांग की कि गुनाहगारों को भयानकर सजा मिले, कैंडल मार्च और न जाने क्या-क्या हुआ। लेकिन दुखद सच ये है कि कुछ नहीं बदला, कुछ भी नहीं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34hgzyv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment