
दिशा सालियान की मौत को शुरुआत से ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़कर देखा जा रहा है। दिशा की मौत 8 जून को हुई थी। इसके बाद 14 जून को सुशांत की मौत हो गई। इसके बाद से दोनों की मौत से जुड़ी कई कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 16 सितंबर को बीजेपी एमएलए नितेश राणे कई सनसनीखेज दावे किए थे। उन्होंने कहा था कि दिशा के मंगेतर को उनकी मौत का राज पता है। राणे ने गृहमंत्री अमित शाह को लेटर लिखकर रोहन की सुरक्षा की मांग की थी और कहा था कि वह डरा हुआ है। अमित शाह ने अब इस चिट्ठी पर जवाब दिया है। अमित शाह ने कहा, जांच के बाद होगा ऐक्शन रिपब्लिक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमित शाह ने उस लेटर का जवाब दिया है। जवाब में लिखा, मुझे आपका 16 सितंबर 2020 का लेटर मिला जिसमें आपने रोहन राय की सिक्योरिटी की मांग की थी। जांच और इसके नतीजे के बाद ऐक्शन लिया जाएगा। नितेश राणे ने अमित शाह को लिखे लेटर में जताया था ये शक राणे ने लेटर में लिखा था, रोहन वहां मौजूद थे फिर भी दिशा के गिरने के 20-25 मिनट बाद वहां पहुंचे। जो कि उनके व्यवहार को संदेहजनक दर्शाता है। उन्होंने लिखा था कि रोहन को सिक्योरिटी दी जाए ताकि जब वह मुंबई लौटें तो सुरक्षित रहें। सीबीआई को उनका बयान काफी अहम है। नितेश का दावा, रोहन को पता है दिशा की मौत की वजह नितेश राणे ने कहा था, रोहन रॉय को पता है कि दिशा की मौत क्यों हुई। अगर रोहन सामने आकर सबको नहीं बताएंगे कि 8 जून की रात पार्टी में क्या हुआ था तो वह यह राज CBI को बता देंगे। उन्होंने बताया कि कहा जा रहा है कि दिशा को जब पार्टी में मोलेस्ट किया गया था तो उसने यह बात सुशांत को बताई थी। वह इस बात से शॉक्ड थे। कही थी पॉवरफुल पॉलिटिकल लीडर के मौजूद होने की बात नितेश ने यह भी दावा किया था कि 8 जून को हुई पार्टी में 'पावरफुल पॉलिटिकल लीडर' मौजूद था। बचाव के लिए दिशा ने इमरजेंसी नंबर 100 डायल किया था। हालांकि मुंबई पुलिस ने दिशा के 100 नंबर डायल करने वाली बात पर स्टेटमेंट जारी करके इसे गलत बताया था।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3cVL1lR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment