Monday, October 26, 2020

नताशा स्‍टैनकोविच ने शेयर किया बेटे का क्‍यूट वीडियो, फैन्‍स बोले- ये तो 'छोटा पंड्या' है

क्रिकेट के मैदान में जहां एक ओर आईपीएल-2020 का खुमार है, वहीं ऐक्‍ट्रेस नताशा स्‍टैनकोविच ने सोशल मीडिया पर बेटे अगस्‍तया की का एक क्‍यूट वीडियो शेयर किया है। हार्दिक पंड्या और नताशा इसी साल जुलाई महीने में पैरेंट्स बने हैं। नए वीडियो में अगस्‍तया अपनी मां का नाक पकड़ रहा है, जबकि नताशा अपने क्‍यूटी पाई से बात करती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि फैन्‍स अगस्‍तया को 'पंड्या 2.0' का नाम दे रहे हैं। नताशा ने शेयर किया ये वीडियो नताशा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शनम में हार्ट इमोजी बनाया है। नताशा के वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर प्‍यार बरसने लगा। कोई अगस्‍तया को 'छोटा पंड्या' लिख रहा है, तो कोई उन्‍हें 'हार्दिक पंड्या 2.0' लिख रहा है। जन्‍मदिन पर हार्दिक के लिए लिखा था प्‍यार भरा पोस्‍ट हाल ही, हार्दिक पंड्या के जन्‍मदिन पर नताशा ने उनके लिए एक प्‍यार भरा पोस्‍ट भी लिखा था। यही नहीं, नताशा ने बेटे की कुछ अनदेखी तस्‍वीरें भी शेयर की थीं। नताशा ने अपने पोस्‍ट में लिखा था, 'मेरे पसंदीदा, मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे प्यार को शुभकामनाएं। आप हमारी जिंदगी में आनंद और खुश‍ियां लेकर आएं। हमारे साथ बिताए खुशनुमाना पलों के लिए मैं आभारी हूं। आपके वापस आने और अगस्त्या के साथ समय बिताने के लिए इंतजार कर रही हूं। वह आपको बहुत याद कर रहा है। आप सबसे अच्छे हैं और हम सभी आपसे प्यार करते हैं। ऐसे ही चमकते रहिए और हमें प्रेरणा देते रहिए। आप दुनिया की सारी खुशियों के हकदार हैं।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3oqp6sj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment