Thursday, October 1, 2020

दुबई स्टेडियम में छाया शाहरुख का धोनी वाला लुक, फैन्स ने कहा- लंबे बालों में दिख रहे कमाल

शाहरुख खान इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दुबई में बुधवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच को देखने के लिए शाहरुख खान भी पहुंचे थे। यहां उनकी कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं और अब सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इस मैच को देखने के लिए शाहरुख खान अकेले नहीं पहुंचे थे बल्कि उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा आर्यन भी साथ था। दरअसल चर्चा शाहरुख खान के नए हेयरस्टाइल को लेकर हो रही है। लॉकडाउन में शाहरुख का लुक काफी बदला हुआ सा नजर आने लगा है। शाहरुख के इस लुक को जानदार बना रही थी उनकी पर्पल टोपी। इन तस्वीरों में शाहरुख लंबे बालों में महेन्द्र सिंह धोनी वाले हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में शाहरुख खुद अपने लंबे बालों की ओर इशआरा करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आते ही फैन्स उनके इस नए लुक और हेयरस्टाइल की खूब जमकर तारीफें करने लगे। उन्होंने पर्पल कैप के साथ केकेआर का स्पेशल मास्क भी पहन रखा था। किसी फैन ने कहा वह जबरदस्त हॉट दिख रहे तो किसी ने लिखा- ध्यान दीजिए, बादशाह यहां हैं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शाहरुख के अलग-अलग अंदाज़ में इस स्टेडियम की तस्वीरें जमकर वायरल होने लगीं। बीते करीब दो साल से शाहरुख खान के फैन्‍स लगातार उनकी अपकमिंग फिल्‍म के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। साल 2018 में 'जीरो' के बाद से ही शाहरुख को दर्शक पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। अब सुनने में आया है कि लॉकडाउन के दौरान शाहरूख ने घर बैठे कई फिल्‍मों की स्‍क्रिप्ट सुनी है। वहीं, कहा जा रहा है कि वह 'वॉर' फिल्‍म के डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की मेगा ऐक्‍शन फिल्‍म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्‍म का टाइटल फिलहाल 'पठान' बताया जा रहा है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3n3zSEa
via IFTTT

No comments:

Post a Comment