म्यूजिक सेंसेशन और युवा बिजनस वुमन अनन्या बिड़ला ने ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाली है। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या का गुस्सा एक अमेरिकी रेस्त्रां पर फूटा है। अनन्या से रेस्त्रां को 'नस्लभेदी' बताते हुए कहा कैलिफोर्निया के इस इटालियन-अमेरिकी रेस्त्रां ने उनके परिवार को और उन्हें रेस्त्रां से सिर्फ इसलिए बाहर फेंक दिया कि वो एशियन हैं। रेस्त्रां के खिलाफ ट्विटर पर खोला मोर्चा अनन्या ने ट्विटर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि 'यह सही नहीं है।' अनन्या ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'स्कोपा रेस्त्रां ने मेरे परिवार और मुझे सचमुच अपने परिसर से बाहर निकाल दिया। यह नस्लभेद और बहुत दुखद है। आपको यकीनन अपने ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार करने की आवश्यकता है। यह बहुत ही नस्लभेदी है और यह ठीक नहीं है।' 3 घंटे इंतजार के बाद भी लौटाया बता दें कि यह स्कोपा रेस्त्रां कैलिफोर्निया में है और शेफ एंटोनियो लोफासो का है। अनन्या ने एक के बाद एक ट्वीट में रेस्त्रां पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा है, 'हमने आपके रेस्त्रां में खाने के लिए 3 घंटे इंतजार किया। शेफ एंटोनियो आपके वेटर जोशुआ सिल्वमैन ने मेरी मां के साथ बेहूदा बर्तावा किया, सीमावादी नस्लभेद। यह सही नहीं है।' अनन्या की मां ने भी किया ट्वीट अनन्या, कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं। उनकी मां नीरजा बिड़ला शिक्षाविद हैं और मेंटल हेल्थ ऐक्टिविस्ट हैं। अनन्या के बाद उनकी मां नीरजा बिड़ला ने भी बेटी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रेस्त्रां पर गुस्सा जाहिर किया। नीरजा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बहुत ही चौंकाने वाली बात... स्कोपा रेस्त्रां द्वारा बिल्कुल भद्दा व्यवहार। आपको अपने किसी भी ग्राहक के साथ इस तरह का व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है।' भाई आर्यमान बिड़ला ने कहा- अविश्वसनीय नीरजा के साथ ही उनके बेटे आर्यमान बिड़ला ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने इस तरह का कभी कुछ अनुभव नहीं किया है। असल दुनिया में नस्लभेद मौजूद है। अविश्वसनीय। स्कोपा रेस्त्रां।' करणवीर बोहरा और रणविजय ने जताई हैरानी अनन्या के ट्वीट पर करणवीर बोहरा और रणविजय सिंह जैसे सिलेब्रिटीज ने भी ट्वीट किया है। रणविजय लिखते हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है, वहीं करणवीर ने लिखा है कि यह शर्मनाक हरकत।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/34thI7y
via IFTTT
No comments:
Post a Comment