
की मौत को 3 महीने होने वाले हैं लेकिन उनके करीबी इस बात पर अभी तक यकीन नहीं कर पा रहे हैं। सुशांत के टीचर्स अभी तक सदमे में हैं और उनको याद करके दुखी होते रहते हैं। पर सारे स्टूडेंट्स जहां अपने गुरुओं को विश कर रहे हैं, वहीं सुशांत के टीचर्स को उनके शर्मीले और स्मार्ट स्टूडेंट की याद आ रही है। उनकी हिंदी टीचर ने सुशांत को याद करके उनके बारे में कुछ बातें बताई हैं। टीचर्स को पसंद थे सुशांत सुशांत के फैन्स की तरह उनके टीचर्स भी उनसे जुड़ी हर खबर पर नजर रख रहे हैं। सेंट करेंस हाई स्कूल के 2001 बैच के स्टूडेंट सुशांत को उनकी टीचर सुनीति बहादुर ने टीचर्स डे पर याद किया। वह उन्हें एक आज्ञाकारी शिष्य के रूप में याद करती हैं। वह बताती हैं, वह तब बहुत अच्छा और इंट्रोवर्ट लड़का था। लेकिन जब भी स्पोर्ट्स में हिस्सा लेता था तो एक्सट्रोवर्ट भी शरमा जाते थे। बतौर स्टूडेंट मैं उसे काफी पसंद करती थी। स्कूल स्टाफ का मानना, मर्डर हुआ वहीं स्कूल में 30 साल से काम करने वाले मनोज कुमार का मानना है कि सुशांत का मर्डर किया गया है। उनके फिजिकल एजुकेशन के टीचर कहते हैं, मेरा ये देखकर खून खौल जाता है कि लोग कैसे इसको सूइसाइड बताकर किनारा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि सच जल्द सामने आएगा। फिजिक्स की वजह से याद हैं सुशांत सुशांत के एक जूनियर निखिल जॉन जो कि अब हिंदी टीचर हैं, वह कहते हैं, मुझे सुशांत उनके फिजिक्स में इंट्रेस्ट और टाइम को लेकर कॉन्सेप्ट की वजह से याद हैं। हमारी दोस्ती 2011 में गहरी हुई जब मैं स्क्रिप्टराइटर के काम के लिए मुंबई गया था। उस वक्त सुशांत 'पवित्र रिश्ता' में काम कर रहे थे। सुशांत पहले मुझे पहचान नहीं पाए थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके स्कूल से हूं तो दोस्त बन गए।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3h1PJPx
via IFTTT
No comments:
Post a Comment