Thursday, September 3, 2020

SSR Drug Link: सैमुअल म‍िरांडा को NCB ने ह‍िरासत में ल‍िया, दफ्तर ले जाकर पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग लिंक की जांच कर रही नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो की टीम ने बड़ा ऐक्‍शन लिया है। शुक्रवार सुबह 6:40 बजे एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती के घर अलग-अलग छापेमारी की। करीब दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एनसीबी की टीम ने सैमुअल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। उन्‍हें एनसीबी दफ्तर ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ होगी। सैमुअल सुशांत के हाउस मैनेजर थे। उन पर ड्रग्‍स खरीदने और ड्रग्‍स लेने के आरोप हैं। शुक्रवार सुबह एनसीबी की टीम के साथ ही मुंबई पुलिस की टीम भी सैमुअल के घर पहुंची थी। हालांकि, जानकारी के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन में उनके घर से कोई खास सबूत नहीं मिले हैं। सैमुअल पर आरोप है कि उन्‍होंने शौविक चक्रवर्ती के लिए ड्रग्‍स खरीदे थे। एनसीबी के पास सैमुअल की कॉल हिस्‍ट्री है, जिसमें आरोपी ड्रग पैडलर जैद विलात्रा के साथ बातचीत का जिक्र है। इसके अलावा जैद और शौविक के बीच 10 हजार रुपये का लेन-देन भी हुआ है, जिसके एवज में ड्रग्‍स खरीदे गए हैं। एनसीबी के पास हैं ये सारे सबूत एनसीबी के पास सबूत के तौर पर अभी तक वॉट्सऐप चैट हैं। शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल म‍िरांडा के कॉल ड‍िटेल्‍स हैं, ज‍िनमें इनके और ड्रग पेडलर्स की बातचीत का सबूत है। इसके अलावा पैसों के लेन-देन के सबूत भी हैं। ज‍िसमें 10 हजार रुपये देकर सैमुअल ने शौविक के ल‍िए ड्रग्‍स खरीदा। ऐसे में एनसीबी सर्च ऑपरेशन चलाकर सपोर्ट‍िंग सबूत जुटाने की कोश‍िश में है। इसके अलावा 67 एनडीपीसी ऐक्‍ट के तहत आरोपी ड्रग पेडलर्स के बयान हैं, जिनके बिनाह पर ग‍िरफ्तारी हो सकती है। शौविक ने करवाई थी सैमुअल और जैद की मुलाकात बताया जाता है क‍ि शौविक और अब्‍दुल बासित परिहार की मुलाकात एक फुटबॉल क्‍लब में हुई थी। यहीं दोनों की दोस्‍ती बढ़ी और अब्‍दुल ने शौविक को जैद से म‍िलवाया। जैद से सैमुअल म‍िरांडा को शौविक ने म‍िलवाया। यह दोस्‍ती इतनी पक्‍की हो गई क‍ि अब्‍दुल बासित परिहार कई बार शौविक के घर भी आ चुके हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/2F8CYVK
via IFTTT

No comments:

Post a Comment