Thursday, September 3, 2020

संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने अपनी खूबसूरत तस्वीर की पोस्ट, लिखा- क्यों कभी-कभी बस चुप रहना पड़ता है

इस वक्त संजय दत्त के कैंसर का इलाज मुंबई में चल रहा है और ऐसे में परिवार की परेशानी और दर्द को समझा जा सकता है। मान्यता ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कुछ न कहते हुए भी काफी कुछ कह दिया है। मान्यता ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कुछ बातें लिखी हैं। उन्होंने लिखा है, 'कभी-कभी आपको बस चुप रहना पड़ता है, क्योंकि कोई भी शब्द ये नहीं समझा सकता है कि आपके दिमाग और दिल में क्या चल रहा है।' इस पोस्ट के साथ मान्यता ने #throwbackthursday #love #grace #positivity #riseandshine #challenging yet #beautifullife #thankyougod जैसे हैशटैग शेयर किए हैं। बीते दिनों संजय दत्त को कैंसर होने की खबर आई थी। इसके बाद से उन्हें टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल के चक्कर लगाते देखा जा रहा है। मान्यता ने संजय दत्त के कैंसर का पता लगने के बाद सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था, 'इस मुश्किल वक्त में, दुर्भाग्य से, मैं अपने होम क्वॉरंटीन की वजह से अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं जो अब बस कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। हर लड़ाई में एक मशाल लेकर आगे चलने वाला और किले को मजबूत रखने वाला शख्स होता है। प्रिया जिन्होंने हमारे परिवार द्वारा संचालित कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों में बड़े पैमाने पर काम किया है, और जिन्होंने अपनी मां इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है, वह हमारी मशालची हैं, जबकि मैं किले को संभालूंगी।' इससे पहले मान्यता दत्त ने भी संजय के बारे में हेल्थ अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'हर कोई जो हम से पूछ रहा है, उन्हें बताना चाहूंगी कि संजू मुंबई में अपना शुरुआती इलाज पूरा करेंगे। हम आगे की यात्रा की योजना, कोविड की स्थिति में सुधार आने के साथ तैयार करेंगे। फिलहाल, संजू कोकिलाबेन अस्पताल में हमारे सबसे सम्मानित डॉक्टरों की देखरेख में है। मैं सभी से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं, उनकी बीमारी के स्टेज पर अनुमान न लगाएं और डॉक्टरों को अपना काम करने दें। हम उनके प्रोग्रेस पर आप सभी को नियमित रूप से अपडेट करते रहेंगे।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32XbmLz
via IFTTT

No comments:

Post a Comment